यह है खेलों की सूची
पहला समूह: हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी, टेबिल टेनिस, जूड़ो,कुश्ती, शतरंज, कराटे, सेपक टकरा, ताईक्वांडो व साइक्लिंग ट्रेक को पहले समूह में शामिल किया है। दूसरा समूह: खोखो, तैराकी, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, बॉक्सिंग, योगा, वुशु, रोलर स्केटिंग व लॉन टेनिस को दूसरे समूह में शामिल किया है। तीसरा समूह: क्रिकेट, जिम्नास्टिक, वॉलीबॉल, वेट लिफि्टंग, राइफल शूटिंग, सॉफ्टबॉल, रग्बी फुटबॉल, नेटबॉल, मलखम्ब, तीरंदाजी व साइक्लिंग रोड को तीसरे समूह में शामिल किया है। चौथा समूह: चौथे समूह में एथलेटिक्टस के ट्रेक व फील्ड के इवेंट शामिल किए गए हैं।
पत्रिका ने उठाया था मुद्दा
जून व जुलाई में खेल कैलेंडर जारी नहीं होने पर राजस्थान पत्रिका ने 23 जुलाई 2024के अंक में स्कूलों में खेल कैलेंडर का इंतजार,अभी ना तारीख पता ना खेल शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसके बाद निदेशालय ने खेल कैलेंडर जारी किया है। खेल कैलेंडर जारी होते ही खिलाड़ी व शारीरिक शिक्षक तैयारियों में जुट गए हैं। इनका कहना है शिक्षा विभाग ने खेल कैलेंडर जारी कर दिया है। खेलों काे चार समूह में बांटा गया है। सबसे पहले स्कूल स्तर की प्रतियोगिताएं होंगी। यह चौदह अगस्त से पहले पूरी करवानी होगी। इसके बाद जिला स्तर व फिर राज्य स्तर की प्रतियोगिता होगी। हमारा प्रयास रहेगा कि जिले के खिलाड़ी इस बार राज्य स्तर पर ज्यादा पदक जीतकर लाएं।
रामेश्वरी धायल, उप जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक (खेलकूद) झुंझुनूं