scriptबाइक पर लिखा था पुलिस, थैले में डाल रखी थी डिप्टी रैंक की वर्दी, पुलिस ने पकड़ा तो युवक ने किया खुलासा | A young man Fake DSP caught in Jhunjhunu | Patrika News
झुंझुनू

बाइक पर लिखा था पुलिस, थैले में डाल रखी थी डिप्टी रैंक की वर्दी, पुलिस ने पकड़ा तो युवक ने किया खुलासा

Jhunjhunu News : पुलिस ने रोडवेज बस स्टैंड के पास डीएसपी बनकर घूम रहे एक युवक को पकड़ा है। युवक के पास बिना नंबरों की बाइक व थैले में डिप्टी रैंक की वर्दी भी मिली है।

झुंझुनूJul 24, 2024 / 04:45 pm

Kamlesh Sharma

Jhunjhunu News : झुंझुनूं। पुलिस ने रोडवेज बस स्टैंड के पास डीएसपी बनकर घूम रहे एक युवक को पकड़ा है। युवक के पास बिना नंबरों की बाइक व थैले में डिप्टी रैंक की वर्दी भी मिली है।
एएसआई मुलायमसिंह ने बताया कि मंगलवार रात सूचना मिली कि निजी अस्पताल के पीछे पार्क के पास एक युवक घूम रहा है। युवक के पास बिना नंबरों की काले रंग की बाइक है। उसके पीछे पुलिस का लोगो लगा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम बाकरा गांव निवासी निशांत पुत्र राजेंद्र जाट बताया। उसके पास थैले में डिप्टी रैंक की वर्दी थी।
उससे आइडी मांगी गई, उसने मना कर दिया। बाइक के कागजात मांगे तो वह भी नहीं मिले। इस पर युवक को कोतवाली थाने ले जाया गया। जहां पर पूछताछ में उसने बताया कि वह कहीं पर भी कार्यरत नहीं है। केवल शौकिया तौर पर पुलिस की वर्दी सिलवा ली और बाइक पर पुलिस लिखवा लिया। पुलिस ने युवक को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है।

कॉलेज के पास झगड़ा करते कई युवक गिरफ्तार

वहीं, पुलिस ने मंडावा मोड़ पर बालिका कॉलेज के पास आपस में झगड़ा करते कई युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली कि मंडावा मोड़ पर बालिका कॉलेज के पीछे एक दर्जन से अधिक युवक आपस झगड़ा फसाद कर रहे हैं। इनके झगड़े फसाद से वहां पर रहने वाले लोग भी परेशान थे। इनमें कुछ युवक कार रेंटल सर्र्विस वाले व कुछ युवक कोचिंग करने वाले थे। मौके पर पहुंची ने युवकों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया।

Hindi News/ Jhunjhunu / बाइक पर लिखा था पुलिस, थैले में डाल रखी थी डिप्टी रैंक की वर्दी, पुलिस ने पकड़ा तो युवक ने किया खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो