scriptएक साथ उठीं 3 अर्थियां, एक ही चिता पर हुआ दोस्तों का अंतिम संस्कार, घरों में नहीं जले चूल्हे, रो पड़ा पूरा गांव | 3 Corpses Raised Together Last Rites Of Friends Performed On Same Pyre Whole Village And Parents Cried | Patrika News
झुंझुनू

एक साथ उठीं 3 अर्थियां, एक ही चिता पर हुआ दोस्तों का अंतिम संस्कार, घरों में नहीं जले चूल्हे, रो पड़ा पूरा गांव

Jhunjhunu News: पोस्टमार्टम करवा कर तीनों के शव परिजन को सौंप दिए गए। तीनों के शव सांवलोद गांव पहुंचे तो वहां गमगीन माहौल हो गया। हर किसी की आंखें नम थी।

झुंझुनूAug 13, 2024 / 04:29 pm

Akshita Deora

खेतड़ी नगर की मोर्चरी में परिजनों से जानकारी लेते थानाधिकारी कैलाश चन्द यादव।

झुंझुनूं सिंघाना के सांवलोद गांव में सोमवार को एक साथ तीन दोस्तों की अर्थियां उठीं तो हर किसी की आंखों में पानी आ गया। गांव में चूल्हे नहीं जले। हर कोई युवकों की मौत के गम में डूबा नजर आया। तीनों रविवार को महराना गांव के महरानी माता मंदिर के पास बने तालाब में नहाने गए थे। जहां डूबने से उनकी मौत हो गई।
थानाधिकारी कैलाश चन्द यादव ने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम करवा कर तीनों के शव परिजन को सौंप दिए गए। तीनों के शव सांवलोद गांव पहुंचे तो वहां गमगीन माहौल हो गया। हर किसी की आंखें नम थी। तीनों के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गमगीन माहौल में तीनों के शव का अंतिम संस्कार किया गया। मृतक बुलकेश मेघवाल व अनुज मेघवाल का एक साथ एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। मृतक अनुज नेहरा की अलग चिता बनाकर अंतिम संस्कार किया गया।
यह भी पढ़ें

7 दोस्तों की जिंदगी का आखिरी Video Viral, पिता के आने से पहले हो गया बेटे का अंतिम संस्कार, घरों से आ रही परिजनों की चीत्कार…

नहाने के लिए गए थे तालाब में

गौरतबल है कि रविवार शाम 4.30 पर सांवलोद निवासी बुलकेश पुत्र यादराम मेघवाल (18), अनुज पुत्र पूर्णमल मेघवाल (17) व अनुज पुत्र दलीपसिंह जाट (18) महराना गांव के महरानी माता मंदिर के पास पहाड़ी पर बने तालाब में नहाने के लिए गए थे। पहले तालाब की सीढ़ियों पर बैठकर नहा रहे थे। इसी बीच एक युवक सीढ़ियों से उतर कर बीच में नहाने लगा तो बाकी दोनों युवक भी बीच में जाकर नहाने लगे। इस दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई थी।

Hindi News / Jhunjhunu / एक साथ उठीं 3 अर्थियां, एक ही चिता पर हुआ दोस्तों का अंतिम संस्कार, घरों में नहीं जले चूल्हे, रो पड़ा पूरा गांव

ट्रेंडिंग वीडियो