scriptUP Weather Update: यूपी में कमजोर पड़ने लगा मानसून, झांसी सहित कई शहरों का बढ़ने लगा तापमान | UP Weather Update Monsoon started weakening temperature including | Patrika News
झांसी

UP Weather Update: यूपी में कमजोर पड़ने लगा मानसून, झांसी सहित कई शहरों का बढ़ने लगा तापमान

UP Weather Update: सोमवार को सुबह झांसी में घने काले बादल छा गए। थोड़ी देर बाद हल्की बूंदा-बांदी होने लगी। इसके बाद दिन भर उमस के साथ-साथ गर्मी रही। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में भी बादल साफ रहने की संभावना है।

झांसीJul 18, 2023 / 07:12 am

Ramnaresh Yadav

a1

उमस भरी गर्मी की इस तस्वीर को सोशल मीडिया से लिया गया है।

UP Weather Update: उड़ीसा तट पर कम दबाव का क्षेत्र बनने का असर पूरे यूपी में देखने को मिल रहा है। झांसी सहित पूरे यूपी में मानसून कमजोर पड़ने लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक कुछ जगह छोड़कर ज्यादातर हिस्से में मानसून अपना असर नहीं डाल पाएगा। वहीं, बुंदेलखंड के झांसी जनपद सहित आस-पास के इलाकों का भी यही हाल रहेगा। कमजोर मानसून के चलते तापमान में बढ़ोतरी हो जाएगी।
कमजोर रहेगा मानसून

मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून की सक्रियता में कमी आ रही है। आने वाले दिनों में पूर्वी यूपी में मानसून सामान्य रहेगा। इसके अलावा बुंदेलखंड में इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है। यहां के झांसी सहित आस-पास के जिलों में झुटपुट बारिश देखने को मिल सकती है।
बढ़ने लगा तापमान

सोमवार से ही तापमान बढ़ने लगा। आसमान में धूप खिलने के साथ-साथ उमस बढ़ गई। झांसी में रविवार को 32.2 डिग्री था जबकि सोमवार को 34.7 डिग्री रिकॉर्ड दर्ज किया गया। मंगलवार को झांसी में बारिश होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। जबकि तापमान में वृद्धि के साथ चिपचिपी गर्मी का लोगों को एहसास सताता रहेगा।

Hindi News / Jhansi / UP Weather Update: यूपी में कमजोर पड़ने लगा मानसून, झांसी सहित कई शहरों का बढ़ने लगा तापमान

ट्रेंडिंग वीडियो