scriptToday Weather Update: बारिश की संभावना, कल से तीन दिन हीटवेव का अलर्ट | Patrika News
झांसी

Today Weather Update: बारिश की संभावना, कल से तीन दिन हीटवेव का अलर्ट

झांसी में शुक्रवार को हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि शनिवार से तीन दिन तक हीटवेव का अलर्ट जारी है।

झांसीJun 07, 2024 / 04:50 pm

Ramnaresh Yadav

Today Weather Update: बारिश की संभावना, कल से तीन दिन हीटवेव का अलर्ट

झांसी में आज बारिश होने की संभावना है

नौतपा के बाद भी झांसी में गर्मी का सितम जारी है। हालांकि, मौसम विभाग ने आज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। वहीं, 8 जून से 10 जून तक हीटवेव चलने की संभावना है। 28 मई को झांसी में तापमान 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जो 132 साल का रिकॉर्ड था।

गुरुवार को तापमान 44 डिग्री के पार

गुरुवार को झांसी में अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.6 डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.3 डिग्री ज्यादा है।

पिछले दिनों 49 डिग्री तक पहुंचा था तापमान

25 मई से शुरू हुए नौतपा के दौरान 28 मई को झांसी में तापमान 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जो 132 साल का रिकॉर्ड था। इस दौरान झांसी देश के सबसे ज्यादा तपने वाले टॉप-5 शहरों में शामिल हो गया था।

आज बारिश की संभावना, फिर हीटवेव

मौसम विभाग के अनुसार, आज दोपहर बाद झांसी में बारिश होने की संभावना है। हालांकि, 8 जून से 10 जून तक हीटवेव चलने की आशंका है।

इन इलाकों में भीषण गर्मी

झांसी के अलावा, उत्तर प्रदेश के कई अन्य इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। इनमें लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, Agra, और गोरखपुर शामिल हैं।

सावधानियां बरतें

गर्मी से बचाव के लिए लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे खूब पानी पीएं, ढीले-ढाले और हल्के रंग के कपड़े पहनें, तेज धूप से बचें और बाहर निकलते समय छाता या टोपी का इस्तेमाल करें।

Hindi News / Jhansi / Today Weather Update: बारिश की संभावना, कल से तीन दिन हीटवेव का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो