प्रीति के गले में थे निशान प्रीति के पिता सुरेश ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि सुबह दामाद का फोन आया था। बोला पापा प्रीति बीमार है। सुरेश जब बेटी के ससुराल पहुंचे तो देखा कि बेटी मर चुकी है। और उसके अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही है। सुरेश ने मौके पर पुलिस बुला ली। पुलिस ने अंतिम संस्कार रुकवा दिया और शव को अपने कब्जे में ले लिया। प्रीति के गले में चोट के निशान थे।
वहीं, मृतका के पिता सुरेश का कहना है कि मेरी बेटी प्रीति बीमारी से नहीं मरी बल्कि उसके साथ मारपीट हुई है। उसके शरीर और गले में चोट के निशान थे। प्रीति को दामाद परेशान करता था।