ड्रोन सर्वे से होगा क्षेत्र का भू-सर्वेक्षण
मास्टर प्लान तैयार करने के लिए सिंगापुर की एक प्रमुख एजेंसी सुरबाना जुरांग को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह एजेंसी ड्रोन सर्वे के माध्यम से पूरे क्षेत्र का भू-सर्वेक्षण करेगी। ड्रोन सर्वे से मिलने वाले आंकड़ों के आधार पर मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। मास्टर प्लान में क्या होगा शामिल?
मास्टर प्लान में निम्नलिखित प्रमुख बिंदु शामिल होंगे:
- भूमि का आवंटन: 35 हजार एकड़ भूमि में से 65 प्रतिशत भूमि औद्योगिक इकाइयों के लिए आवंटित की जाएगी। शेष 35 प्रतिशत भूमि पर सड़कें, ग्रीन बेल्ट, पार्क, पुलिस चौकी, विद्युत सब स्टेशन आदि बनाए जाएंगे।
- विलेज टूरिज्म को बढ़ावा: मास्टर प्लान में विलेज टूरिज्म को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया जाएगा।
- जलाशयों के आसपास गतिविधियां: जलाशयों के आसपास विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के लिए स्थान उपलब्ध कराए जाएंगे।
- स्पोर्ट्स ट्रेनिंग: स्पोर्ट्स ट्रेनिंग के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
हितधारकों की राय ली जा रही है
मास्टर प्लान तैयार करने से पहले विभिन्न हितधारकों जैसे निवेशकों, होटल ऑपरेटरों, टूर एंड ट्रेवल ऑपरेटरों से सुझाव लिए जा रहे हैं। हितधारकों की राय को ध्यान में रखते हुए मास्टर प्लान को अंतिम रूप दिया जाएगा।
बीडा सीईओ का बयान
बीडा के सीईओ अमृत त्रिपाठी ने बताया कि मास्टर प्लान के माध्यम से बीडा को एक आधुनिक औद्योगिक केंद्र बनाया जाएगा। इस मास्टर प्लान से क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।