पानी पर प्रशासन की नजर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कहा कि जनपद में बेतवा नदी के बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है। नदियां उफान पर है। इसीलिए ग्रामीण किसी भी | दशा में नदी के मध्य टापू पर न जाएं और न ही नदी के किनारे किसी भी तरह की गतिविधि करें। उन्होंने लोगों से सुरक्षित रहने और लोगों को भी सुरक्षित रहने में मदद की अपील की है।
जिम्मेदार रहेंगे सतर्क ऐसे गांव, जो नदी किनारे है और पानी छोड़े जाने की स्थिति में प्रभावित होने वाले हैं, वहां के ग्राम प्रधान, ग्राम निगरानी समिति, लेखपाल, सचिव सहित अन्य सभी को सतर्क रहने की सलाह दी। इन गांवों में गोताखोर तथा नाव की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि वक्त रहते लोगों को दुर्घटना से बचाया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि लगातार हो रही बारिश और माताटीला से छोड़े गए पानी के दृष्टिगत यदि कोई समस्या हो, तो तत्काल कलेक्ट्रेट स्थित जन सुविधा केन्द्र के कंट्रोल रूम के दूरभाष फोन नम्बर 0510- 2371199 व 2371100 पर तत्काल सूचना दें।