
किसानों को भारी छूट पर मिल रहा सोलर प्लांट लगाने का मौका
Jhansi News : किसानों के लिए खुशखबरी! अब वे 90% सब्सिडी पर खेतों की नलकूप से सिंचाई के लिए सोलर प्लांट लगा सकते हैं। इतना ही नहीं, यह सोलर प्लांट ऑनग्रिड होगा, जिससे बिजली बेचकर किसान अतिरिक्त कमाई भी कर सकेंगे। इस योजना का लाभ उठाने के लिए जिले के 323 किसानों ने पहले ही यूपी-नेडा को आवेदन कर दिया है।
किसानों को मिलेगा बिजली बिल से मुक्ति और कमाई का मौका:
अभी तक किसानों को नलकूप चलाने के लिए प्रति हॉर्स पावर 85 रुपये प्रति माह बिजली बिल चुकाना पड़ता था। इस योजना का उद्देश्य किसानों को बिजली बिल से राहत दिलाना और उन्हें बिजली बनाकर बेचने से अतिरिक्त आय का अवसर प्रदान करना है। चूंकि खेतों की सिंचाई के लिए नलकूप नियमित रूप से नहीं चलता है, इसलिए किसान बिजली बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे।
सरकार दे रही है 90% तक सब्सिडी:
किसानों को सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए, सरकार 90% तक सब्सिडी दे रही है। इसका मतलब है कि किसानों को प्लांट की कुल लागत का केवल 10% ही वहन करना होगा।
योजना में 323 किसानों ने दिखाई रुचि:
यूपीनेडा के प्रोजेक्ट ऑफिसर वीरेंद्र कुमार जैन के अनुसार, 90% सब्सिडी का लाभ लेने के लिए 323 किसानों ने आवेदन कर दिए हैं। इन आवेदनों की जल्द जांच की जाएगी और सोलर प्लांट लगाने की दिशा में काम शुरू किया जाएगा।
Published on:
10 May 2024 09:44 am

बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
