किसानों को मिलेगा बिजली बिल से मुक्ति और कमाई का मौका: अभी तक किसानों को नलकूप चलाने के लिए प्रति हॉर्स पावर 85 रुपये प्रति माह बिजली बिल चुकाना पड़ता था। इस योजना का उद्देश्य किसानों को बिजली बिल से राहत दिलाना और उन्हें बिजली बनाकर बेचने से अतिरिक्त आय का अवसर प्रदान करना है। चूंकि खेतों की सिंचाई के लिए नलकूप नियमित रूप से नहीं चलता है, इसलिए किसान बिजली बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे।
सरकार दे रही है 90% तक सब्सिडी: किसानों को सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए, सरकार 90% तक सब्सिडी दे रही है। इसका मतलब है कि किसानों को प्लांट की कुल लागत का केवल 10% ही वहन करना होगा।
योजना में 323 किसानों ने दिखाई रुचि: यूपीनेडा के प्रोजेक्ट ऑफिसर वीरेंद्र कुमार जैन के अनुसार, 90% सब्सिडी का लाभ लेने के लिए 323 किसानों ने आवेदन कर दिए हैं। इन आवेदनों की जल्द जांच की जाएगी और सोलर प्लांट लगाने की दिशा में काम शुरू किया जाएगा।