scriptJhansi News: किसान 90% सब्सिडी पर लगा सकते हैं सोलर पावर प्लांट | Patrika News
झांसी

Jhansi News: किसान 90% सब्सिडी पर लगा सकते हैं सोलर पावर प्लांट

किसानों के लिए खुशखबरी! अब वे 90 फीसदी सब्सिडी पर खेतों की नलकूप से सिंचाई करने के लिए सोलर प्लांट लगा सकते हैं।

झांसीMay 10, 2024 / 09:44 am

Ramnaresh Yadav

Farmers can set up solar power plants at 90% subsidy

किसानों को भारी छूट पर मिल रहा सोलर प्लांट लगाने का मौका

Jhansi News : किसानों के लिए खुशखबरी! अब वे 90% सब्सिडी पर खेतों की नलकूप से सिंचाई के लिए सोलर प्लांट लगा सकते हैं। इतना ही नहीं, यह सोलर प्लांट ऑनग्रिड होगा, जिससे बिजली बेचकर किसान अतिरिक्त कमाई भी कर सकेंगे। इस योजना का लाभ उठाने के लिए जिले के 323 किसानों ने पहले ही यूपी-नेडा को आवेदन कर दिया है।
किसानों को मिलेगा बिजली बिल से मुक्ति और कमाई का मौका:

अभी तक किसानों को नलकूप चलाने के लिए प्रति हॉर्स पावर 85 रुपये प्रति माह बिजली बिल चुकाना पड़ता था। इस योजना का उद्देश्य किसानों को बिजली बिल से राहत दिलाना और उन्हें बिजली बनाकर बेचने से अतिरिक्त आय का अवसर प्रदान करना है। चूंकि खेतों की सिंचाई के लिए नलकूप नियमित रूप से नहीं चलता है, इसलिए किसान बिजली बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे।
सरकार दे रही है 90% तक सब्सिडी:

किसानों को सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए, सरकार 90% तक सब्सिडी दे रही है। इसका मतलब है कि किसानों को प्लांट की कुल लागत का केवल 10% ही वहन करना होगा।
योजना में 323 किसानों ने दिखाई रुचि:

यूपीनेडा के प्रोजेक्ट ऑफिसर वीरेंद्र कुमार जैन के अनुसार, 90% सब्सिडी का लाभ लेने के लिए 323 किसानों ने आवेदन कर दिए हैं। इन आवेदनों की जल्द जांच की जाएगी और सोलर प्लांट लगाने की दिशा में काम शुरू किया जाएगा।

Hindi News / Jhansi / Jhansi News: किसान 90% सब्सिडी पर लगा सकते हैं सोलर पावर प्लांट

ट्रेंडिंग वीडियो