scriptकेदारेश्वर मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा, 8 लोगों से भरा ऑटो 500 फीट नीचे खाई में गिरा | Jhansi accident with devotees returning from Kedareshwar temple auto full of 8 people fell into ditch 500 feet below | Patrika News
झांसी

केदारेश्वर मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा, 8 लोगों से भरा ऑटो 500 फीट नीचे खाई में गिरा

Jhansi Accident: झांसी में एक ऑटो पहाड़ी से 500 फीट नीचे गिर गया। इस हादसे में एक युवती की मौत हो गई।

झांसीAug 11, 2024 / 02:12 pm

Sanjana Singh

Jhansi Accident

Jhansi Accident

Jhansi Accident: झांसी में आज यानी रविवार सुबह भीषण हादसा हो गया, जिसमें एक लड़की की मौत हो गई। पहाड़ी पर बने केदारेश्वर मंदिर से दर्शन कर लौट रही युवतियों की ऑटो पहाड़ से नीचे गिर गई। हादसे में 8 युवतियां और ड्राइवर घायल हो गए।

संतुलन बिगड़ने से गिरा ऑटो

सावन के महीने में पहाड़ी में ऑटो या अन्य किसी भी वाहन से ऊपर जाना सख्त मना था। आज पुलिस ड्यूटी से नदारद थी, ऐसे में ऑटो वाला ऑटो को ऊपर तक ले गया। यह घटना संतुलन बिगड़ने से हुआ, जिसमें ऑटो लगभग 500 फीट नीचे आकर गिरा।
यह भी पढ़ें

यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस, 3 IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर

झांसी मेडिकल कॉलेज में रेफर हुईं दो युवतियां

हादसे के बाद एसडीएम समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। हादसे में घायल युवतियों को झांसी मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है। यह पूरा मामला मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के केदारेश्वर मंदिर का है।

Hindi News / Jhansi / केदारेश्वर मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा, 8 लोगों से भरा ऑटो 500 फीट नीचे खाई में गिरा

ट्रेंडिंग वीडियो