यात्रियों ने सूझबूझ का परिचय दिया
आग लगने के बाद यात्रियों ने तत्काल चेन खींचकर ट्रेन रोक दी और बाहर निकल गए। रेलवे कर्मियों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की 8 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
आज रद्द रहेगी ताज एक्सप्रेस
रेलवे ने हादसे के बाद मंगलवार को ताज एक्सप्रेस का संचालन रद्द कर दिया है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। यात्री इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर:
- झांसी रेलवे स्टेशन: 0510-2440787, 0510-2440790
- दतिया स्टेशन: 9752448940
- डबरा स्टेशन: 9752417783
- ग्वालियर स्टेशन: 0751-2432797, 0751-2432849
- मुरैना स्टेशन: 9752448942
कारणों की जांच जारी
आग लगने के कारणों की जांच अभी जारी है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य कारण से आग लगी होगी।