scriptताज एक्सप्रेस में भीषण आग, 3 कोच जलकर खाक, आज ट्रेन रद्द | Patrika News
झांसी

ताज एक्सप्रेस में भीषण आग, 3 कोच जलकर खाक, आज ट्रेन रद्द

दिल्ली से झांसी आने वाली ताज एक्सप्रेस मंगलवार को रद्द की गई है। ट्रेन के रद्द करने की वजह सोमवार को तीन कोच में आग लगना बताया जा रहा है।

झांसीJun 04, 2024 / 05:05 am

Ramnaresh Yadav

ताज एक्सप्रेस में भीषण आग, 3 कोच जलकर खाक, आज ट्रेन रद्द

Taj Express will be canceled today

सोमवार शाम नई दिल्ली से झांसी जा रही ताज एक्सप्रेस में भीषण आग लग गई। ओखला स्टेशन के पास डी-3 कोच में अचानक लगी आग देखते ही ट्रेन में अफरा तफरी मच गई। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ट्रेन के डी-2 और डी-4 कोच भी उसकी चपेट में आ गए। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन तीनों कोच जलकर खाक हो गए। रेलवे कर्मियों और दमकल की टीमों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

यात्रियों ने सूझबूझ का परिचय दिया

आग लगने के बाद यात्रियों ने तत्काल चेन खींचकर ट्रेन रोक दी और बाहर निकल गए। रेलवे कर्मियों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की 8 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

आज रद्द रहेगी ताज एक्सप्रेस

रेलवे ने हादसे के बाद मंगलवार को ताज एक्सप्रेस का संचालन रद्द कर दिया है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। यात्री इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर:

  • झांसी रेलवे स्टेशन: 0510-2440787, 0510-2440790
  • दतिया स्टेशन: 9752448940
  • डबरा स्टेशन: 9752417783
  • ग्वालियर स्टेशन: 0751-2432797, 0751-2432849
  • मुरैना स्टेशन: 9752448942

कारणों की जांच जारी

आग लगने के कारणों की जांच अभी जारी है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य कारण से आग लगी होगी।

Hindi News / Jhansi / ताज एक्सप्रेस में भीषण आग, 3 कोच जलकर खाक, आज ट्रेन रद्द

ट्रेंडिंग वीडियो