13 वार्ड में नाले-नालियों की होनी थी मरम्मत स्मार्ट सिटी योजना के तहत महानगर के 13 वार्ड में जर्जर हो चुकी नाले-नालियों की मरम्मत व कुछ नई नालियों का निर्माण कराने का ठेका गुजरात की कंपनी शिल्प कला ग्रुप को दिया गया था। कंपनी को ड्रेन कवर भी लगाने थे। 16 करोड़ की लागत से कराए जाने वाले इस कार्य का ठेका व अनुबंध 14 मार्च 2022 को किया गया और 12 माह में काम पूरा करने की समय-सीमा तय की गई। पर, कंपनी ने काम शुरू नहीं किया। कई बार नोटिस देने के बाद जनवरी माह में कम्पनि ने सुध ली और काम प्रारम्भ करा दिया। अप्रैल माह तक उसे काम पूरा करना था, लेकिन अब तक लगभग 60 प्रतिशत काम ही पूरा हो सका है। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने कई बार नोटिस दिए, लेकिन काम में तेजी नहीं आई। अब इस कंपनी को टर्मिनेट करने की तैयारी शुरू हो गई है। कंपनी को आखिरी नोटिस दिया गया है, जिसके बाद भी सुधार नहीं आया तो बड़ी कार्यवाही कर दी जाएगी।
मांगी मोहलत गुजरात की कंपनी को अप्रैल माह तक काम पूरा करना था, लेकिन तय अवधि में आधा काम भी नहीं हो सका, जिसके बाद कंपनी ने चिट्ठी लिखकर अक्टूबर माह तक की मोहलत मांगी, लेकिन इस चिट्ठी पर अब तक स्वीकृति नहीं मिली है, जबकि कंपनी का काम अब भी पूरा नहीं हो सका है।
गुजरात से फोन कराकर वापस कराया था टर्मिनेशन झांसी में नाले-नाली की मरम्मत का 16 करोड़ का ठेका हथियाने वाली गुजरात की कंपनी पर पहले भी कार्यवाही की गई थी । जनवरी माह तक जब कंपनी ने महज 10 प्रतिशत ही काम किया तो कंपनी को टर्मिनेट कर दिया गया, लेकिन फिर गुजरात से किसी का फोन आया और स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने टर्मिनेशन वापस लेते हुए काम करने की अनुमति दे दी, लेकिन फिर भी कम्पनी ने काम में तेजी नहीं दिखाई, जिसके बाद अब फिर कार्यवाही की तैयारी शुरू हो गई है।
जनवरी में कर दिया था टर्मिनेट वहीं, स्मार्ट सिटी महाप्रबंधक अरुण कुमार का कहना है कि नाले-नाली की मरम्मत व ड्रेन कवर बिछाने का ठेका गुजरात की कंपनी को दिया गया है। तय अवधि में काम पूरा नहीं करने पर कम्पनी को जनवरी माह में टर्मिनेट कर दिया गया था, लेकिन काम करने का विश्वास दिलाने पर एक बार फिर अवसर दिया गया। इसके बावजूद कंपनी के काम में सुधार नहीं आया है, इसलिए अंतिम नोटिस दिया गया है। अगर अब भी काम में तेजी नहीं आई तो दोबारा टर्मिनेशन की कार्यवाही की जाएगी। अभी कंपनी को कार्य पूर्ण करने की अवधि बढ़ाने की स्वीकृति नहीं दी गई है।