झगड़े से आहत होकर खाया जहर मामला झांसी के एरच थाना क्षेत्र का है। यहां के एक गांव में 11वीं में पढ़ने वाली छात्रा से उसका पड़ोसी आकाश छेड़छाड़ करता था। छात्रा ने ये बात अपने परिवार को बताई थी, लेकिन लोक लाज के चलते परिजनों ने पुलिस से इसकी शिकायत नहीं की, जबकि आपस में ही मामला सुलझाने की कोशिश की। इसके बाद भी आरोपी आकाश को राहत नहीं मिली। उसने पीड़ित छात्रा को परेशान करना बंद नहीं किया। शुक्रवार को भी आरोपी ने लड़की से छेड़छाड़ की। यह बात लड़की ने अपने माता पिता को बताई तो उन्होंने आरोपी परिवार से इसकी शिकायत की। इसी बात पर दोनों परिवारों के बीच झगड़ा होने लगा। झगड़े के बीच ही छात्रा ने जहर खा लिया। छात्रा की जान बचाने के लिए उसे मेडिकल कॉलेज भी ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी।
पुलिस बनना चाहती थी छात्रा छात्रा की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने छात्रा के बैग की तलाशी ली, तो उसमें सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा था, ‘मम्मी-पापा हमें माफ कर देना, मगर हमारी मौत का बदला जरूर लेना। हमारी मौत का कारण सिर्फ आकाश और उसके घर वाले हैं। पापा-मम्मी अपने आप को संभाल लेना और हमारी मौत का बदला लेना। हम चाहते थे कि हम आपका सिर गर्व से ऊंचा करेंगे पुलिस बनकर।’ एसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। आरोपियों के परिवार वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मुख्य आरोपी अब भी फरार है, जबकि उसकी तलाश में तीन टीमें लगी हुई हैं।