चुनाव में हमेंशा शराब की बिक्री बढ़ जाती है चुनाव कोई भी हो बगैर शराब और मुर्गा पार्टी के अधूरा रहता है। इस दौरान सरकारी खजाने को भरने में आबकारी विभाग की अहम भूमिका होती है। शराब की जितनी ज्यादा बिक्री होती है, उतना ही ज्यादा फायदा होता है। ऐसे में विभाग के लिए चुनाव का समय काफी मुफीद साबित हो रहा है। चुनाव के दौरान हमेशा की तरह इस बार भी बिक्री बढ़ गयी है, जो आने वाले दिनों में और भी अधिक बढ़ जाएगी। विभागीय अधिकारियों की मानें तो रोज एक करोड़ की शराब बिकती है, लेकिन पिछले 6 दिनों से बिक्री बढ़कर लगभग सवा करोड़ पर पहुंच गई है। इससे विभाग ने 6 दिन में लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की अतिरिक्त शराब बेची है।
20 फीसदी तक बढ़ गई बिक्री जिला आबकारी अधिकारी पीके गोयल के मुताबिक, झांसी में हर दिन लगभग 1 करोड़ की देशी शराब, अंग्रेजी और बीयर की बिक्री होती है। लेकिन इन दिनों 15-20 फीसदी ज्यादा बिक्री हो रही है। कारण मतदान वाले दिन दुकानें बंद रहती हैं। इसलिए शौकीन पहले से ही खरीद कर रख लेते हैं।