5 मिनट के संबोधन में गिनाई सरकार की योजनाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी में रोड शो किया। जालौन व महोबा में जनसभा कर झांसी आए योगी आदित्यनाथ लगभग सवा घण्टे तक झांसी में रहे। अभूतपूर्व स्वागत और जनसैलाब के बीच रोड शो कर योगी ने बुन्देलखण्ड में भाजपा के बढ़ते जनाधार का प्रदर्शन किया तो माइक थामकर विपक्ष पर कड़ा प्रहार किया। लगभग 5 मिनट के संबोधन में ही उन्होंने सरकार के तमाम काम भी गिना डाले।
बीडा के परिणाम 5 साल बाद सामने आएंगे
योगी ने कहा कि यह नए उत्तर प्रदेश का नया बुन्देलखण्ड है। पहले यहां के नौजवान पलायन करते थे। अपराधी बनते थे, लेकिन अब यह भू-भाग दुनियाभर के युवाओं को नौकरी देने वाला बनने जा रहा है। बीडा (बुन्देलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण) के रूप में नए औद्योगिक शहर की आधारशिला रख दी गई है, 5 साल बाद इसके परिणाम सामने आ जाएंगे। योगी ने कहा कि विकसित भारत के विकसित बुन्देलखण्ड बुनियाद रख दी गई है।