scriptतीर्थयात्रियों के लिए रेलवे का बड़ा निर्णय, दस अगस्त से चलेंगी ये स्पेशल ट्रेन | chitrakoot mela special train starts from 10th august | Patrika News
झांसी

तीर्थयात्रियों के लिए रेलवे का बड़ा निर्णय, दस अगस्त से चलेंगी ये स्पेशल ट्रेन

तीर्थयात्रियों के लिए रेलवे का बड़ा निर्णय, दस अगस्त से चलेंगी ये स्पेशल ट्रेन

झांसीAug 08, 2018 / 11:13 pm

BK Gupta

chitrakoot mela special train starts from 10th august

तीर्थयात्रियों के लिए रेलवे का बड़ा निर्णय, दस अगस्त से चलेंगी ये स्पेशल ट्रेन

झांसी। रेलवे ने चित्रकूट धाम श्रावण मास अमावस्या मेले के मद्देनजर कुछ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही कुछ गाड़ियों के अस्थाई तौर पर स्टापेज बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया है।
झांसी से चित्रकूट- 10 अगस्त से 12 अगस्त तक एक मेला स्पेशल झांसी – चित्रकूट धाम कर्वी के मध्य संचालित की जायेगी। इसका प्रस्थान समय झांसी से 10.10 बजे, ओरछा से 10.27 बजे, बरूआसागर से 10.39, निवाडी से 10.50, मगरपुर से 10.57, टेहरका से 11.08, रानीपुर रोड से 11.20, मऊरानीपुर से 11.32, रोरा से 11.44, हरपालपुर से 11.55, घुटई से 12.05, बेलाताल से 12.18, कुलपहाड से 12.42, चरखारी रोड से 12.55, महोबा से 13.10, वरीपुरा से 13.25, कबरई से 13.40, मटौंध से 13.52, खैराडा से 14.05, बांदा से 15.00, डिंगवही से 15.21, खुरहण्ड से 15.32, अतर्रा से 15.45, बदौसा से 16.00, भरतकूप 16.15 बजे, शिवरामपुर 16.25 बजे तथा यह गाड़ी चित्रकूट धाम कर्वी 17.15 बजे पहुंचेगी। वापसी में इसका प्रस्थान समय चित्रकूट धाम कर्वी से 18.15 बजे, शिवरामपुर से 18.27, भरतकूप से 18.38, बदौसा से 18.52, अतर्रा से 19.02, खुरहण्ड से 19.15, डिंगवही से 19.27, बांदा से 20.00, खैराडा से 20.13, मटौंध से 20.25, कबरई से 20.38, वरीपुरा से 20.50, महोबा से 21.10, चरखारी रोड से 21.22, कुलपहाड से 21.35, बेलाताल से 21.48, घुटई से 22.01, हरपालपुर से 22.14, रोरा से 22.27, मऊरानीपुर से 22.40, रानीपुर रोड से 22.53, टेहरका से 23.06, मगरपुर से 23.15, निवाडी से 23.25, बरूआसागर से 23.40, ओरछा से 00.17 बजे होगा। झांसी यह गाड़ी 01.15 बजे पहुंचेगी।
झांसी-चित्रकूट के बीच दूसरी गाड़ी भी दस से बारह अगस्त तक झांसी – चित्रकूट धाम कर्वी के मध्य संचालित की जायेगी। इसका प्रस्थान समय झांसी से 19:00 बजे, मऊरानीपुर से 20:02, हरपालपुर से 20:32, महोबा से 21:58, बांदा से 23:18, तथा यह गाड़ी चित्रकूट धाम कर्वी 00:45 बजे पहुंचेगी। वापसी में इसका प्रस्थान समय चित्रकूट धाम कर्वी से 02:00 बजे, बांदा से 03:15, महोबा से 04:40, हरपालपुर से 05:37, मऊरानीपुर से 05:59, झांसी यह गाड़ी 07:50 बजे पहुंचेगी ।
कानपुर-चित्रकूट मेला स्पेशल ट्रेन- कानपुर- चित्रकूट धाम कर्वी के मध्य अतिरिक्त मेला स्पेशल दस से बारह अगस्त के बीच चलाई जाएगी। इस गाड़ी का प्रस्थान समय कानपुर से 14.40 बजे, गोविंदपुरी से 14.57 बजे , भीमसेन से 15.12 बजे, सिरही इटारा से 15.21 बजे, कठारा रोड से 15.32 बजे, पटारा से 15.45 बजे, घाटमपुर से 15.59 बजे, डोहरू से 16.09 बजे, हमीरपुर रोड से 16.20 बजे, डपसोरा से 16.30 बजे, यमुना साउथ बैंक से 16.41 बजे, भरूआसुमेरपुर से 16.54 बजे, इंगोटा से 17.03 बजे, रागौल से 17.15 बजे, अकोना से 17.30 बजे, इचौली से 17.45 बजे, खैरार से 18.10 बजे, बांदा से 18.40 बजे, डिंगवई से 19.03 बजे, खुरहण्ड से 19.14 बजे, अतर्रा से 19.29 बजे, बदौसा से 19.40 बजे, भरतकूप से 19.55 बजे, शिवरामपुर से 20.05 बजे एवं यह गाड़ी चित्रकूट धाम 20.55 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में इस गाड़ी का चित्रकूट धाम कर्वी से प्रस्थान समय 21.25 बजे, शिवरामपुर से 21.37 बजे, भरतकूप से 21.47 बजे, बदौसा से 22.00 बजे, अतर्रा से 22.12 बजे, खुरहण्ड से 22.22 बजे, डिंगवई से 22.42 बजे, बांदा से 23.25 बजे, खैरार जंक्शन से 23.38 बजे, इचौली से 23.51 बजे, अकौना से 00.03 बजे, रागौल से 00.15 बजे, इंगोटा से 00.26 बजे, भरूआ सुमेरपुर से 00.37 बजे, यमुना साउथ बैंक से 00.50 बजे, डपसौरा से 01.02 बजे, हमीरपुर रोड से 01.12 बजे, डोहरू से 01.23 बजे, घाटमपुर से 01.33 बजे, पटारा से 01.46 बजे, कठारा रोड से 01.58 बजे, श्रीरी इटारा से 02.08 बजे, भीमसेन से 02.22 बजे, गोविंदपुरी से 02.37 बजे, यह गाड़ी कानपुर 03.00 बजे पहुंचेगी।
इसके अलावा गाड़ी संख्या 51807/51808 झांसी-बांदा पैसेंजर, आवश्यकता अनुसार झांसी-चित्रकूटधाम-झांसी के मध्य संचालित की जायेगी।

अस्थाई ठहराव

इसके अलावा दस से बारह अगस्त तक चित्रकूट पहुंचने वाली 11107/11108 बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस को 2 मिनट का अस्थायी ठहराव बहिलपुरवा, शिवरामपुर, बदौसा, खैराडा, रानीपुर रोड स्टेशनों पर दिया गया है। उधर, 21107/21108 वाराणसी-खजुराहो एक्सप्रेस को सिंहपुर डूमरा स्टेशन पर 2 मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया है।

Hindi News/ Jhansi / तीर्थयात्रियों के लिए रेलवे का बड़ा निर्णय, दस अगस्त से चलेंगी ये स्पेशल ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो