scriptजम्मू में जंग, घाटी में आघात, भाजपा ने 10 प्रत्याशियों को जारी किया टिकट | War in Jammu, shock in the valley, BJP issues tickets to 10 candidates | Patrika News
राष्ट्रीय

जम्मू में जंग, घाटी में आघात, भाजपा ने 10 प्रत्याशियों को जारी किया टिकट

BJP के रणनीतिकार मानते हैं कि जम्मू कश्मीर का चुनाव इस बार काफी कठिन है, क्योंकि विरोधी खेमा जम्मू कश्मीर के लोगों की चिंता करने के बजाय उनका भड़काने में लगा हुआ है।

जम्मूSep 09, 2024 / 02:24 pm

Anand Mani Tripathi

भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में अबकी बार रणनीति बदल दी है। भाजपा जहां जम्मू में पूरी तरह से जंग छेड़े हुए हैं वहीं घाटी में छोटी पार्टियों को आगे कर विपक्षियों पर आघात करने की रणनीति पर काम कर रही है। घाटी में भाजपा के पास जम्मू जैसा कैडर भी नहीं है तो ऐसे में घाटी में भाजपा ने रणनीति भी बदल दी है। भाजपा सूत्रों की माने तो घाटी में अदंरखाने निर्दलीय प्रत्याशियों को समर्थन दे सकती है। ऐसे में जो भी प्रत्याशी चुनाव में जीतता है। उसका झुकाव भाजपा की तरफ होगा। ऐसे में चुनाव बात भारतीय जनता पार्टी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नंबर 1 स्थान पर पहुंच सत्ता के सीढ़ी तक आराम से पहुंच सकती है।
जम्मू कश्मीर का चुनाव इस बार काफी उलझा हुआ है। इस बार भाजपा का विरोधी खेमा लोगों को भड़काने में लगा हुआ है। हालां​कि जम्मू में भाजपा को लोकसभा की तरह ही विधानसभा में भी अपने पक्ष में चुनाव परिणाम की उम्मीद है। भाजपा के रणनीतिकार मानते हैं कि जम्मू कश्मीर का चुनाव इस बार काफी कठिन है, क्योंकि विरोधी खेमा जम्मू कश्मीर के लोगों की चिंता करने के बजाय उनका भड़काने में लगा हुआ है। टिकट बांटने में भी भाजपा इस बार सतर्क दिखाई दी। अब पूरी तरह से भाजपा गुर्जर बकरवाल और दलित समुदाय को पूरी तरह अपने साथ खींचने में जुटी हुई है।

भाजपा ने जारी की छठी लिस्ट

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को अपनी छठी लिस्ट जारी कर दी। पार्टी ने लिस्ट में 10 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। खास बात ये है कि भाजपा ने 5 मुस्लिम चेहरों को टिकट दिया है। भाजपा ने ऊधमपुर पूर्व से आर एस पठानिया और मढ़ से सुरिंदर भगत को चुनावी मैदान में उतारा है। भाजपा ने करनाह से मो. इदरीस करनाह, हंडवाड़ा से गुलाम मोहम्मद मीर, सोनावारी से अब्दुल रशीद खान, बांदीपोरा से नसीर अहमद लोन, गुरेज से फकीर मोहम्मद खान को टिकट थमाया है।

1 अक्टूबर को वोट और 8 अक्टूबर को नतीजे

इसके अलावा पार्टी ने ऊधमपुर पूर्व से आर एस पठानिया, कठुआ से डॉ. भरत भूषण, बिश्नाह से राजीव भगत, बाहु से विक्रम रंधावा, मढ़ से सुरिंदर भगत को अपना उम्मीदवार बनाया है। 90 सदस्यीय जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए तीन चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण के लिए 18 सितंबर, दूसरे चरण में 25 सितंबर, तीसरे और आखिरी चरण में 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। जबकि,चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
jk

Hindi News / National News / जम्मू में जंग, घाटी में आघात, भाजपा ने 10 प्रत्याशियों को जारी किया टिकट

ट्रेंडिंग वीडियो