script3 महीने पहले बेटे की हुई थी शादी, बहू अलग रहने के लिए 4 लाख की कर रही थी डिमांड, मजबूर ससुर ने उठाया ये कदम… | bahoo demanding 4 lakhs sasur jumped in train | Patrika News
झांसी

3 महीने पहले बेटे की हुई थी शादी, बहू अलग रहने के लिए 4 लाख की कर रही थी डिमांड, मजबूर ससुर ने उठाया ये कदम…

Jhansi News: झांसी में बहू की प्रताड़ना से परेशान होकर ससुर ने ट्रेन से कटकर सुसाइड कर ली। महज 3 महीने पहले ही बेटे की शादी हुई थी। बहू लगातार 4 लाख रुपए की डिमांड कर रही थी। बहू करती थी कि मैं इतने लोगों के लिए खाना नहीं पका सकती हूं। 4 लाख रुपए दे दो अलग रहूंगी।

झांसीAug 23, 2023 / 09:39 am

Ramnaresh Yadav

a3

शादी के दौरान मृतक का लड़का और बहू।

Jhansi News: झांसी में बहू से परेशान होकर ससुर ने ट्रेन से कटकर सुसाइड कर ली। मृतक के परिजन छोटी बहू पर उत्पीड़न करने का आरोप लगा रहे हैं। परिजनों का कहना है कि बहू घर में सबके साथ रहना नहीं चाहती थी। इसके अलावा अलग रहने के लिए लगातार 4 लाख रुपए की डिमांड कर रही थी। मांग पूरी न करने पर फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी दे रही थी।

ये है पूरा मामला

कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव गेट बाहर निवासी उमा ने पुलिस को बताया कि उसके छोटे पुत्र आकाश की शादी 2 मई 2023 को शिवपुरी (मध्य प्रदेश) के थाना दिनारा के ग्राम धाड़ में हुयी थी। शादी के बाद से ही बहू के परिजन उसके पति कालीचरण को परेशान करने लगे थे। अवैध रुपए की मांग करते थे और रुपए न देने पर दहेज के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते थे। इससे उसके पति काफी दुखी हो गए थे। 20 अगस्त को बहू ने गाली-गलौज करते हुए मारने की धमकी दी और अपने मायके फोन लगाकर अपने परिजनों को बुला लिया था।

मजबूरी में पति ने कर दिया था 2 लाख का इंतजाम

आरोप लगाया कि उन्होंने घर पर आकर गाली- गलौज की और 4 लाख रुपए की मांग की। मजबूरन पति ने 2 लाख रुपए का इंतजाम करके उनको दे दिए। इसके बाद आरोपियों ने 2 लाख रुपए और देने की बात कही। साथ ही रुपए न देने पर दहेज के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। उमा ने बताया कि इस बात से उसके पति कालीचरण भयभीत हो गए और 21 अगस्त की रात को कानपुर रेलवे लाइन पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। बहू व उसके मायके वालों पर उत्पीड़न करने और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की। उधर, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद मृतक के आक्रोशित परिजनों ने पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने पर शव को सड़क पर रखकर जैम लगाने की बात कही। जैसे ही यह बात पुलिस को पता चली तो नवाबाद पुलिस व खुफिया विभाग ने उनको समझाया और शव को पुलिस की सुरक्षा में घर तक पहुंचाया।

Hindi News / Jhansi / 3 महीने पहले बेटे की हुई थी शादी, बहू अलग रहने के लिए 4 लाख की कर रही थी डिमांड, मजबूर ससुर ने उठाया ये कदम…

ट्रेंडिंग वीडियो