तेजस एक्सप्रेस के इंजन से टकराया मवेशी, बचा हादसा दिल्ली से कानपुर की ओर आ रही तेजस एक्सप्रेस के इंजन से कस्बे के पश्चिमी केबिन के पास एकाएक डाउन ट्रैक पर आया एक मवेशी टकरा गया। दुर्घटना में मवेशी के परखच्चे उड़ गए। चालक की सतर्कता से बड़ा हादसा तो टल गया, लेकिन ट्रेन करीब आधा घंटे तक वहीं खड़ी रही। इसके चलते अक्ष्यवट आश्रम के पास डाउन शताब्दी एक्सप्रेस को रोका गया। जनपद में अन्ना घूम रहे मवेशी हादसों की वजह बनते जा रहे हैं।
यह भी पढ़े –
Noida के twin Tower को तोड़ने आ रहे हैं South Africa के इंजीनियर्स चालक की सतर्कता से टला हादसा गुरुवार को झींझक की पश्चिमी क्रासिंग के पहले शाम करीब 7.35 बजे दिल्ली से कानपुर की ओर जाने वाली तेजस एक्सप्रेस गुजर रही थी। इसी बीच खंभा नंबर 1080/20 के पास डाउन ट्रैक में एकाएक भागकर आया मवेशी ट्रेन के इंजन से टकरा गया। चालक ने सतर्कता का पचियय देकर ट्रेन को रोक लिया। इससे बड़ा हादसा तो बच गया, लेकिन तेज झटके के साथ ट्रेन रुकने से यात्रियों में अफ रा-तफरी मच गई। चालक व स्टेशन से पहुंचे कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद मवेशी के कटे अंगों को तेजस के इंजन से बाहर निकाला। इसके बाद तेजस को शाम को 8 बजकर 3 मिनट पर आगे रवाना किया गया। इस दौरान पीछे से आ रही डाउन शताब्दी एक्सप्रेस अक्षयवट आश्रम के पास खड़ी रही।