इस रेलवे स्टेशन पर ताले में बंद है आरओ का शुद्ध और मीठा पानी, 20 रुपये में मिल रही एक लीटर पानी की बोतल
यशवंतपुर से कटरागाड़ी संख्या 06521 (यशवंतपुर से कटरा) दिनांक 27/06/2019 से 11/07/2019 तक संचालित की जायेगी। इसका प्रस्थान समय यशवंतपुर से सुबह 06:30 बजे, येलाहंका से 06:55 बजे, चिकबल्लापुर से 07:50 ,सिदिआघट्ट से 08:10, चिंतामणि से 08:30, श्रीनिवासपुर से 08:50, कोलार से 09:25, बंगारापेट से 10:10, जोलारपेटई से 12:10, काट्पडी से 13;15, रानीगुन्टा से 15:40, गुडूर से 17:25, विजयवाड़ा से 22:00, वारंगल से अगले दिन मंगलवार को 00:55, बल्लारशाह से 05:50, चंद्रपुर से 06:29, नागपुर से 10;25, इटारसी से 16:42, भोपाल से 18:25, झांसी से 22:40, आगरा कैंट से अगले दिन बुधवार को 02:02, हज़रात निजामुद्दीन से 03:50, नई दिल्ली से 04:40 बजे, अम्बाला 09:35 बजे, लुधियाना 11:50, जलंधर कैंट से 12:47, पठानकोट 14:35, जम्मू तवी से 17:05, उधमपुर 18:10 बजे तथा श्री माता वैष्णो देवी धाम कटरा यह गाड़ी 18:50 बजे पहुंचेगी।
लखनऊ-आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस में गर्मी से एक रेलयात्री की मौत, धूप में तंदूर की तरह तपती है रेलगाड़ी
कटरा से यशवंतपुरवापसी में गाड़ी संख्या (06521) (कटरा से यशवंतपुर)- इसका प्रस्थान समय श्री माता वैष्णो देवी से सुबह 05:40 बजे, उधमपुर से 06:10, जम्मू तवी से 07:25, पठानकोट से 09:40, जालंधर कैंट से 12:15, लुधियाना से 13:10, अम्बाला से 15:20, नई दिल्ली से 19:35, हज़रात निजामुद्दीन से 20:00, पलवल से 20:50, आगरा कैंट से 22:42, झांसी से 03:35, भोपाल से 05:10, इटारसी से 06:50, नागपुर से 11:10, चंद्रपुर से 14:00, बल्लारशाह से 15:10, वारंगल से 18:32, विजयवाडा से 23:40, गुडूर से 04:15, रानीगुन्टा से 06:00, कट्पडी से 08:34, जोलारपेटाई से 10:00, बंगारपेट से 11:20, कोलार से 11:55, श्रीनिवासपुर से 12:20, चिंतामणि से 12:40, सिदिआघट्ट से 13:00, चिकबल्लापुर से 13:20, येलाहंका से 14:20, बजे तथा यशवंतपुर यह गाड़ी 15:00 बजे पहुंचेगी।