scriptसम्राट मिहिर भोज के नाम का बोर्ड गायब हुआ तो गुस्साया गुर्जर समाज, रोड पर लगाया जाम | Patrika News
झालावाड़

सम्राट मिहिर भोज के नाम का बोर्ड गायब हुआ तो गुस्साया गुर्जर समाज, रोड पर लगाया जाम

गुर्जर समाज के लोगों ने सम्राट मिहिर के बोर्ड को गायब देखा तो उनमें रोष फैल गया। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

झालावाड़Jan 17, 2025 / 11:04 pm

jagdish paraliya

प्रदर्शनकारियों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि यहां लंबे अरसे से सम्राट मिहिर भोज के नाम का बोर्ड लगा हुआ था, जिसे अचानक गायब कर दिया है। इस बोर्ड को वापस यथास्थान पर नहीं लगाए जाने तक उनका चक्काजाम जारी रहेगा।
झालरापाटन-सुनेल मार्ग स्थित गांव सेमली सांकला के रास्ते पर एक निजी जमीन पर लगे सम्राट मिहिर भोज के नाम का बोर्ड गायब होने से आक्रोशित गुर्जर समाज के लोगों ने रूंडलाव चौराहे पर तीन घंटे जाम लगा दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाइश कर जाम हटवाया। इस मामले में नामजद नौ जने समेत करीब दो दर्जन लोगों के खिलाफ थाने में मारपीट और बोर्ड तोडऩे के आरोप में पुलिस को एफआइआर दी गई। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं रिपोर्ट में बोर्ड तोड़ने का भी आरोप लगाया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह गुर्जर समाज के लोगों ने सम्राट मिहिर के बोर्ड को गायब देखा तो उनमें रोष फैल गया। गांव मंगाल, चादियाखेड़ी, चंदलोई, सेमली, सालरियाा, कालाकोट, निमोदा, झालरापाटन से समाज के लोग रुडंलाव चौराहे पर एकत्र हो गए। सौदान गुर्जर, सुरेंद्र, मुकेश, दुर्गालाल, देवराज, बिट्टू गुर्जर, मानसिंह मेंबर, अर्जुन, लेखराज, समुद्र गुर्जर की अगुवाई में लोगों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने सड़क पर दोनों तरफ पत्थर रखकर जाम लगा दिया। कुछ देर बाद समाज के जिलाध्यक्ष मुकेश गुर्जर भी मौके पर पहुंच गए।
सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा, उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण, तहसीलदार नरेंद्र कुमार मीणा, पुलिस उप अधीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।

बोर्ड ढूंढा, वापस लगवाया

प्रदर्शनकारियों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि यहां लंबे अरसे से सम्राट मिहिर भोज के नाम का बोर्ड लगा हुआ था, जिसे अचानक गायब कर दिया है। इस बोर्ड को वापस यथास्थान पर नहीं लगाए जाने तक उनका चक्काजाम जारी रहेगा। इसके बाद आसपास के क्षेत्र में बोर्ड को तलाश किया गया, जो क्षतिग्रस्त अवस्था में मिल गया। समाज ने तोड़े गए बोर्ड को झालरापाटन भेजकर सही करवा कर यथा स्थान लगवाया। उसके बाद चक्काजाम हटाया गया। जिलाध्यक्ष ने अधिकारियों से कहा कि समाज की ओर से इसी रास्ते पर सेटेलाइट अस्पताल के पास और अन्य जगह भी बोर्ड लगाए जाएंगे।

एफआइआर दी

सदर थाना प्रभारी रामस्वरूप ने बताया कि इस मामले में सेमली हांकला निवासी जसवंत गुर्जर ने एक दर्जन लोगों के खिलाफ मारपीट और बोर्ड को तोडऩे की एफआइआर दर्ज करवाई है। गुर्जर ने आरोप लगाया कि शुक्रवार सुबह 10 बजे रुंडलाव निवासी कालू सिंह, लखन सिंह, महेंद्र सिंह, नितिन सिंह,आजाद सिंह, सोहन खेड़ी निवासी प्रेम सिंह, भगवान सिंह, पप्पू सिंह, रविंद्र सिंह अपने दो दर्जन से अधिक साथियों के साथ आए। उन्होंने अपशब्द बोलते हुए बोर्ड तोड़ दिया। वहां मौजूद मान सिंह व सुजान सिंह ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट करने लगे। उन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई और गांव में जाकर इसकी सूचना दी। उन्होंने आरोप लगाया कि एक सप्ताह पहले भी इन्हीं लोगों ने बोर्ड को तोड़ दिया था, जिसे समाज के लोगों ने दुबारा लगा दिया था। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए गए लोगों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Jhalawar / सम्राट मिहिर भोज के नाम का बोर्ड गायब हुआ तो गुस्साया गुर्जर समाज, रोड पर लगाया जाम

ट्रेंडिंग वीडियो