scriptबिजली की चोरी पकड़ने गई टीम को आया विधायक का फोन, गुस्साए XEN ने संविदाकर्मी को मारी चप्पल | Vigilance Team Raid On Electricity Theft Got Call From MLA Kaluram Meghwal Angry XEN Hit Contract Worker With Slipper | Patrika News
झालावाड़

बिजली की चोरी पकड़ने गई टीम को आया विधायक का फोन, गुस्साए XEN ने संविदाकर्मी को मारी चप्पल

Social Media Viral Video: जब विधायक ने अधिशासी अभियंता को रोका तो उनका गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने संविदा कर्मचारी को चप्पल मार दी बाद में संविदा कर्मचारी मौके से भाग गया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

झालावाड़Nov 06, 2024 / 03:21 pm

Akshita Deora

Jhalawar News: झालावाड़ जिले के भवानी मंडी क्षेत्र में विजिलेंस की कार्रवाई करने पहुंचे विद्युत विभाग के अधिकारी ने विधायक का फोन आने के बाद गुस्सा जाहिर करते हुए संविदाकर्मी को चप्पल मार दी‌। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद विभाग ने अधिकारी को ही कारण बताओं नोटिस इस थमा दिया है। मामले में अधिकारी ने साफ तौर पर कहा है कि इलाके में जबरदस्त विद्युत चोरी है तथा वह जब भी विजलेंस की कार्रवाई करने जाते हैं तो स्थानीय नेता उन्हें कार्रवाई से रोक देते हैं।
मामला भवानी मंडी थाना क्षेत्र के खाता खेड़ी गांव का है जहां विजिलेंस की कार्रवाई करने पहुंचे अधिशासी अभियंता शंभू नाथ को विधायक ने फोन पर कार्रवाई नहीं करने को कहा। वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि अधिशासी अभियंता कर्मचारी को खंभे पर चढ़ने के लिए कह रहे हैं लेकिन वह चढ़ नहीं रहा है। ऐसे में जब विधायक ने अधिशासी अभियंता को रोका तो उनका गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने संविदा कर्मचारी को चप्पल मार दी बाद में संविदा कर्मचारी मौके से भाग गया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें

2025 में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लगेगा जोरदार झटका, JCTSL की 100 बसें होंगी कंडम

हर बार रोका जाता है कार्यवाही से


जयपुर डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता शंभुनाथ प्रसाद ने बताया कि विभाग की टीम जब भी किसी गांव में कार्रवाई करने जाती है किसी न किसी नेता का फोन आता है और फोन करके कार्रवाई नहीं करने देते। इस गांव में जमीन से मात्र छह फीट उपर 11 केवी लाइन है जिसके पास महज एक कनेक्शन के लिए 5 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। जबकि गांव में दो और ट्रांसफार्मर लगे है। जिनमें एक 10 केवीए पर मात्र तीन और दूसरे 5 केवीए पर तीन कनेक्शन है। विद्युत विभागकी टीम जिस ट्रांसफार्मर को उतार रही थी वह 11 केवीए लाइन के पास होने से कभी भी हादसे का करण बन सकता है। पहले भी यहां हादसा हो चुका है जिसमें एक आदमी की मौत हुई थी। दूसरी ओर गांव में तीन में से दो ट्रांसफार्मर फर्जी है। टीम को इस गांव में फर्जी कनेक्शन मिले है और तीन की वीसीआर भी भरी है। टीम में भवानीमंडी व सुनेल कनिष्ट अभियंता और सहायक अभियंता भी शामिल थे। टीम की कार्रवाई गलत नहीं है। लेकिन विधायक बिजली चोरी को समर्थन दे रहे हैं। जब भी टीम कार्रवाई करती है विधायक का दबाव आ जाता है। शंभू नाथ ने बताया कि लाइन मेन पर गुस्सा इसलिए आया कि उन्होंने पहले ही बता दिया था कि ट्रांसफार्मर हटाना है, ऐसे में भी लाइन टूटी सीढी के बहाने वह काम करने से इनकार करता रहा।
यह भी पढ़ें

‘सोनल’ की जगह ‘रंजना’ दे रही थी परीक्षा, मास्टरमाइंड पति ने की सारी प्लानिंग, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

डीपी हटाने से रोका था


वही सारा मामले को लेकर विधायक कालूराम मेघवाल ने बताया कि उन्होंने बिजली चोरी पर कार्रवाई करने से नहीं रोका। गांव के सारे कनेक्शन चालू है और किसी का बिजली का बिल बकाया नहीं है। अभियंता को फोन पर डीपी नहीं हटाने के लिए कहा है। वे इस डीपी को दूसरी जगह ले जाने के लिए इस कनेक्शन को दूसरे ट्रांसफार्मर पर शिफ्ट करना चाहते थे।

बिजली चोरों में शंभू नाथ का आतंक


यदि मामले का दूसरा पहलू देखा जाए तो शंभू नाथ ने बड़ी मात्रा में विद्युत चोरों पर कार्रवाई की है। अधिशासी अभियंता शंभू नाथ द्वारा कुछ समय पूर्व भी पूर्व मंत्री नफीस अहमद के आवास पर विजलेंस की कार्रवाई की गई थी। तब भी काफी मामला चर्चा का विषय बना था। सूत्र बताते हैं कि अधिशासी अभियंता शंभू नाथ विजिलेंस के अधिकारी होने के नाते लगातार कार्यवाही करते रहते हैं। तथा इस बार भी किसी राजनीतिक रसूख वाले व्यक्ति के यहां कार्रवाई करने पहुंचे थे कि यह मामला हो गया।

Hindi News / Jhalawar / बिजली की चोरी पकड़ने गई टीम को आया विधायक का फोन, गुस्साए XEN ने संविदाकर्मी को मारी चप्पल

ट्रेंडिंग वीडियो