scriptजर्जर सड़कों की अभी तक नहीं ले रहे सुध | Patrika News
झालावाड़

जर्जर सड़कों की अभी तक नहीं ले रहे सुध

अकलेरा. उपखंड क्षेत्र में कई गांवों की संपर्क सड़कें बरसात के बाद जर्जर हो गई है लेकिन इनकी न तो कोई मरम्मत की गई है और न अभी तक पेचवर्क शुरू किया है। ऐसे में जर्जर सड़कों के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। थरोल पंचायत के गांव रिछवा से जामुनिया […]

झालावाड़Nov 05, 2024 / 10:34 pm

jagdish paraliya

  • अकलेरा. उपखंड क्षेत्र में कई गांवों की संपर्क सड़कें बरसात के बाद जर्जर हो गई है लेकिन इनकी न तो कोई मरम्मत की गई है और न अभी तक पेचवर्क शुरू किया है। ऐसे में जर्जर सड़कों के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अकलेरा. उपखंड क्षेत्र में कई गांवों की संपर्क सड़कें बरसात के बाद जर्जर हो गई है लेकिन इनकी न तो कोई मरम्मत की गई है और न अभी तक पेचवर्क शुरू किया है। ऐसे में जर्जर सड़कों के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
थरोल पंचायत के गांव रिछवा से जामुनिया कलां तक सड़क पूरी तरह उखड़ गईं है। करीब 4 किमी सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी। डामर पूरी तरह गायब हो चुका है और गिट्टी बिखरी पड़ी है। करीब आधा दर्जन गांवों के लोग इस सड़क से गुजरते हैं। गांव वालों ने लिखित में कई बार गुहार भी लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। गांव के सीताराम मीना, रामदयाल बैरागी, श्रीलाल, ओंकारलाल, पूरी लाल ने बताया कि इस रोड पर हादसे भी हो चुके हैं। क्षेत्र की प्रसूताओं काे अस्पताल तक ले जाना भारी पड़ रहा है।
खारपा प्रधानमंत्री सड़क क्षतिग्रस्त

अकलेरा से ग्राम खारपा को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क जर्जर हो चुकी है। खारपा निवासी जगमोहन मीणा, सत्यनारायण मीणा ने बताया कि इस सड़क मार्ग से परपती तथा अन्य गांवों के लोग निकलते हैं। ग्रामीणों ने सरपंच को भी अवगत करवा दिया लेकिन इसका समाधान नहीं हो पाया
बोरखेड़ी से छापी बांध तक 8 किमी सड़क खराब

अकलेरा-बोरखेड़ी से छापी बांध तक 8 किमी सड़क करीब पांच साल से खराब है। सड़क की डामर व गिट्टी उखड़ गईं है। मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इस कारण क्षेत्र से जुड़े 10-12 गांवों के लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों ने सड़क मरम्मत या नवीनीकरण कराए जाने की मांग की है। राष्ट्रीय राजमार्ग 52 बोरखेड़ी चौराहा से छापी बांध तक होते हुए क्षेत्र के पर्यटन स्थल दहलनपुर एवं धार्मिक स्थल केलखोयरा शिवमंदिर पर पहुंचने के लिए लोग इसी मार्ग से आते-जाते हैं। छापी बांध तक मार्ग खराब होने के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ता है। खराब सड़क के कारण दुपहिया व चार पहिया वाहन चालकों को परेशानी होती है।
क्षतिग्रस्त सड़क के तीन चार साल पहले ही प्रस्ताव भेज दिए गए। वित्तीय स्वीकृति जारी हो चुकी है। मंत्रालय से स्वीकृति जारी होने पर शीघ्र ही टेंडर करवा दिए जाएंगे।

युगल माहेश्वरी, एईएन, छापी बांध परियोजना
रिछवा से जामुनिया तक सड़क मरम्मत के प्रस्ताव भेज रखे है इसकी स्वीकृति मिलने पर काम शुरू हो जाएगा।

  • देवीशंकर मीना, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी अकलेरा

Hindi News / Jhalawar / जर्जर सड़कों की अभी तक नहीं ले रहे सुध

ट्रेंडिंग वीडियो