ये भी पढ़ें : UPSC टॉपर इशिता किशोर ने परिवार को दिया सफलता का श्रेय, कहा- उन्होंने मुझे आगे बढ़ाया
आयुषी के पिता अजीत कुमार जैन किराना व्यापारी व मां हंसा जैन गृहणी है। आयुषी ने कक्षा एक से आठ तक कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर में पढ़ाई की। कक्षा 9 से 10 तक भानपुरा के कमला सकलेचा स्कूल में व कक्षा 11वीं व 12वीं उन्होंने कोटा से की। इसके बाद जबलपुर से टेलीकॉम कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की डिग्री ली।
ये भी पढ़ें : UPSC की परीक्षा में असम के मयूर हजारिका ने लड़कों में किया टॉप
आयुषी ने किसी भी कोचिंग संस्थान की मदद नही ली और सेफ स्टडी से इस मुकाम को हासिल किया है। आयुषी का कहना है की किसी भी मंजिल को पाने के लिए अपने अंदर जुनून को पैदा करना होता है। एक बार जुनून हद से बढ़ जाए तो फिर कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।