आज चर्चा करेंगे कि कर्मचारियों आर्थिक व सामाजिक स्थिति कैसी है, उनका पुर्नवास कैसे किया जा सकता है। जिले में सफाई भर्ती में फर्जी प्रमाण-पत्र बनाने के मामले में कहा कि ये राजस्थान सरकार के स्तर का मामला है। ये तो वो ही तय करेंगे भर्ती कब होगी,कैसे होगी। पंवार ने कहा कि बैठक में ये भी पता करेंगे कि कर्मचारियों के हैल्थ चेकअप, वेतन, आईडी कार्ड, मेडिकल सुविधा, रहन-सहन आदि के बारे में चर्चाकर इसकी रिपोर्ट आयोग में पेश करेंगे।
बैठक का स्थान बदला गया-
बैठक के प्रॉटोकाल को लेकर उपाध्यक्ष मेडम नाराज हो गई थी, गलती पर उनसे माफी मांग ली। बाद में बैठक जिला परिषद में संपन्न हुई। अभिषेक चारण, उपखंड अधिकारी, झालावाड़।