scriptगावंडी तालाब किनारे बसे लोगों को पुलिस जाप्ते के साथ जल्द हटाएं | गावंडी तालाब किनारे बसे लोगों को पुलिस जाप्ते के साथ जल्द हटाएं | Patrika News
झालावाड़

गावंडी तालाब किनारे बसे लोगों को पुलिस जाप्ते के साथ जल्द हटाएं

गावंडी तालाब किनारे बसे लोगों को पुलिस जाप्ते के साथ जल्द हटाएं

झालावाड़Aug 13, 2024 / 11:06 am

harisingh gurjar

– कलक्टर फ्लैगशिप योजनाओं में प्रगति लाकर रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करें

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय में हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित कराते हुए राज्य स्तर पर रैकिंग में सर्वोच्च स्थान पर आने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पूर्ण जिम्मेदारी एवं सजगता से विभागीय कार्यों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। भूमि आवंटन के प्रकरणों के निस्ताण के लिए उनकी जानकारी देने के निर्देश दिए ताकि शीघ्र अग्रिम कार्यवाही करते हुए भूमि आवंटित की जाए।
अतिक्रमण हटाने में लाए प्रगति-

नगरीय निकायों के अधिकारियों को अतिक्रमण हटवाने के कार्य को गति प्रदान करने तथा सार्वजनिक स्थानों पर तार फैंसिंग कर राजकीय सम्पत्ति का सूचना बोर्ड लगाने की कार्यवाही कर जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक को गौशालाओं का औचक निरीक्षण करने तथा व्यापक मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।वहीं 30 दिन पुराना कोई भी प्रकरण सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित रहा तो संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने ई.फाइलों एवं लाइट्स पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के समयबद्ध रूप से निस्तारण करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए।
अवैध मकान हटाएं-

गांवड़ी तालाब के पास हाइटेंशन लाइन के नीचे बसे लोगों के अवैध बिजली कनेक्शन काटते हुए पुलिस जाप्ते के साथ अवैध मकानों को हटवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News / Jhalawar / गावंडी तालाब किनारे बसे लोगों को पुलिस जाप्ते के साथ जल्द हटाएं

ट्रेंडिंग वीडियो