झालावाड़.जिले में अघोषित विद्युत कटौती व बढ़ी बिजली की दरों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को विद्युत कार्यालय के सामने जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह गुर्जर की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन कर धरना दिया।इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता ने जमकर राजस्थान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और झंडियां लहराई। कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेन्द्रसिंह गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार पूर्णत: विफल हो गई है, आमजन काफी परेशान है, ऐसे में सरकार द्वारा बिजली की दरों में की गई वृद्धि से आम उपभोक्ताओं का गला घोटने का कार्य सरकार द्वारा किया गया है। अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोग परेशान हो रहे है,सरकार जनता के साथ विश्वासघात किया है।
पूर्व अध्यक्ष रघुराज सिंह हाड़ा ने कहा कि सरकार ने आमजनता से जुड़ी हुई योजनाओ को बन्द करके जनता को परेशान किया है। इस शासन में सभी वर्ग परेशान हो रहा है। धरने के बाद जिलध्यक्ष की अगुवाई में नारेबाजी करते हुए अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय में जाकर विद्युत विभाग के एसई का घेराव कर विद्युत कटौती में राहत देने की मांग। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व प्रधान रामलाल चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष पूरीलाल दांगी,इम्तियाज हुसैन, नरेन्द्र सिंह, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष संजय दांगी, सिद्दीक गौरी, देवकीनन्दन वर्मा, सर्वेश्वर दत्त, आमिर खान, मनीष शुक्ला, फारूख अहमद, नफीस शेख, रईस पठान, मनोज राजपाल,ओमपाठक, नन्दलाल राठौर, विष्णु प्रसाद पाटीदार, अमरलाल लोधा, लखन चौहान, कालूराम, दुलीचन्द,पार्षद रमजान, कृष्णा राठौर, संजिदा बेगम, जाहिदा बेगम, ओमप्रकाश जोशी आदि मौजूद रहे।