हैंड राइटिंग की पुलिस करेगी जांच
सुसाइड नोट में मृतक नागु सिंह की लिखावट की जांच की जाएगी। इससे पूर्व बुधवार शाम को डॉग स्कॉयड व एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची। जिन्होंने घटना वाले कमरे की जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए। गौरतलब है कि मंगलवार को गंगधार थाना क्षेत्र के गांव जेताखेड़ी में नागू सिंह, उसकी पत्नी संतोष बाई व 6 वर्षीय बटे युवराज का शव फंदे से लटका हुआ मिला था। वहीं एक वर्षीय पुत्र लोकेंद्र का शव बिस्तर पर पड़ा मिला था। इस दु:खद घटना से जैताखेड़ी गांव सहित पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। गमगीन माहौल में मंगलवार दोपहर बाद दो चिताओं पर माता-पिता के साथ एक-एक पुत्र को लिटाकर अंतिम संस्कार किया गया। दूसरे दिन भी शोक की लहर
गांव में बुधवार को भी गांव में दु:ख व शोक का माहौल रहा। मृतक के घर व गांव में सन्नाटा पसरा है। गांव व क्षेत्र के लोग मृतक के घर जाकर उसके पिता व परिजनों को ढांढस बंधा रहे है। मंगलवार रात को विधायक कालूराम मेघवाल भी मृतक के घर पंहुचे व परिजनों को ढांढस बंधाया।
हर एंगल से जांच
चौमहला के जेताखेडी की घटना में पुलिस की जांच जारी है। इसमें प्रथम दृष्टिया घटना की वजह पारिवारिक कलह माना जा रहा है। एलएसएल व डॉग स्क्वायड टीम ने साक्ष्य संकलन किए है। इसमें हर एंगल से जांच की जा रही है। ऋचा तोमर पुलिस अधीक्षक, झालावाड़