बारिश के बाद से ही जिले के भीमसागर बांध ( Bhimsagar Dam ) में भी पानी की आवक लगातार जारी है। पानी की आवक को देखते हुए भीमसागर बांध के पांचों गेट 6 घंटे के लिए खोले गए हैं। बांध के पांचों गेट खोले जाने से सेलीगढ़ी धाम महादेव मंदिर पूरा जलमग्न हो गया। मंदिर पूरी तरह पानी में डूब गया है सिर्फ मंदिर का ऊपरी हिस्सा दिखाई दे रहा है। वहीं, सेलीगढ़ी सारोला सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद हो चुका है। सेलीगढ़ी पुलिया पर 5 फीट पानी चल रहा है। इस दौरान लोगों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है।
फिलहाल झालावाड़ के भीमसागर गेट के पांचों गेट खोले हुए हैं। पांच गेटों में से 3 के गेट 9 फिट तक खोले गए हैं। वहीं, बांध के पुल से भी पानी बह रहा है। ऐसे में पुलिस प्रशासन भी बांध और आस-पास के क्षेत्र में मुस्तैद है।
वहीं, पिछले दो दिनों में जमकर हुई मूसलाधार बारिश का दौर झालावाड़ के बकानी में भी चला। इस दौरान चले लगातार बारिश के दौर के कारण कई गांवों का कस्बे से संपर्क टूट गया था। साथ ही खेड़ा गांव टापू बन गया। इलाके के खेत भी जलमग्न हो गए जिससे फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।