राजे ने की थी घोषणा- भालता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की 9 साल पूर्व तीनधार में तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने घोषणा की थी। जिसके बाद भी यहां सीएचसी स्वीकृत नहीं करने के कारण युवा अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए भूख हड़ताल पर बैठ गए।
समझाइश करने पहुंचे तहसीलदार-
- भालता कस्बे में सीएचसी की मांग को लेकर दो युवक भूख हड़ताल पर बैठने की सूचना पाकर तहसीलदार रामकुमार पूनिया, एसएचओ किशोर सिंह, कानूनगो मंजू व पटवारी कन्हैया लाल बैरवा मौके पर पहूंचे। प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाइश करते हुए कहा कि पीएचसी क्रमोन्नति का मामला उच्च स्तर का है। इधर हड़ताल पर बैठे युवा व अन्य लोग मांगें पूरी करने को लेकर डटे रहे। लोगों ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर शीघ्र सीएचसी खोलने की मांग की