scriptसांसद आदर्श ग्राम में सीएचसी की मांग, भूख हड़ताल पर बैठे युवा | Patrika News
झालावाड़

सांसद आदर्श ग्राम में सीएचसी की मांग, भूख हड़ताल पर बैठे युवा

भालता. सांसद आदर्श ग्राम भालता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की बरसों पुरानी मांग पूरी करने को लेकर मंगलवार को 2 युवा भूख हड़ताल पर बैठ गए। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 10 बजे पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में पंचायत भवन के सामने युवा अपनी मांग पूरी करने के लिए भूख हड़ताल पर बैठ […]

झालावाड़Nov 20, 2024 / 08:40 pm

jagdish paraliya

  • भालता. सांसद आदर्श ग्राम भालता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की बरसों पुरानी मांग पूरी करने को लेकर मंगलवार को 2 युवा भूख हड़ताल पर बैठ गए।
भालता. सांसद आदर्श ग्राम भालता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की बरसों पुरानी मांग पूरी करने को लेकर मंगलवार को 2 युवा भूख हड़ताल पर बैठ गए। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 10 बजे पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में पंचायत भवन के सामने युवा अपनी मांग पूरी करने के लिए भूख हड़ताल पर बैठ गए। एडवोकेट अर्जुन गुर्जर ने बताया कि भालता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कस्बे व क्षेत्र के 52 गांव से लोग इलाज करवाने आते हे। लेकिन यहां ना डॉक्टर तैनात नही है। ना ही 108 एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध है। यहां पोस्टमार्टम की सुविधा भी नहीं है। मामूली बीमारियों में स्थानीय लोगों को झालावाड़ अस्पताल जाना पड़ता है, जबकि भालता कस्बे से 20 किमी के दायरे में कोई बड़ा अस्पताल भी नहीं है। यहां ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग को लेकर नाराजगी जाहिर की। सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु गुर्जर ने बताया कि कई बार विधायक से लेकर सीएम तक भालता में सीएचसी बनाने के लिए अवगत करवा रखा है। उसके बाद भी यहां राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग ध्यान नहीं दे रहा है।गांव के फूलसिंह गुर्जर, अतीक मोहम्मद, अर्जुन कारपेंटर, आबिद हुसैन, जगदीश पायक, श्याम जैन, राजू रुहेला सहित कई लोगों ने भूख हड़ताल का समर्थन कर अतिशीघ्र मांग पूर्ण करने की बात की है।
राजे ने की थी घोषणा-

भालता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की 9 साल पूर्व तीनधार में तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने घोषणा की थी। जिसके बाद भी यहां सीएचसी स्वीकृत नहीं करने के कारण युवा अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए भूख हड़ताल पर बैठ गए।
समझाइश करने पहुंचे तहसीलदार-

  • भालता कस्बे में सीएचसी की मांग को लेकर दो युवक भूख हड़ताल पर बैठने की सूचना पाकर तहसीलदार रामकुमार पूनिया, एसएचओ किशोर सिंह, कानूनगो मंजू व पटवारी कन्हैया लाल बैरवा मौके पर पहूंचे। प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाइश करते हुए कहा कि पीएचसी क्रमोन्नति का मामला उच्च स्तर का है। इधर हड़ताल पर बैठे युवा व अन्य लोग मांगें पूरी करने को लेकर डटे रहे। लोगों ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर शीघ्र सीएचसी खोलने की मांग की

Hindi News / Jhalawar / सांसद आदर्श ग्राम में सीएचसी की मांग, भूख हड़ताल पर बैठे युवा

ट्रेंडिंग वीडियो