Motivational Story: झालरापाटन जिले की बकानी तहसील के गांव नेवखेड़ी निवासी युवक भारत सिंह भैंस से अपना कारोबार शुरू कर मेहनत और लगन के बूते आज डेयरी फॉर्म का मालिक बनकर प्रति माह 60 हजार रुपए कमा रहा है।
झालावाड़•Mar 13, 2024 / 03:19 pm•
Akshita Deora
Inspirational Story: झालरापाटन जिले की बकानी तहसील के गांव नेवखेड़ी निवासी युवक भारत सिंह भैंस से अपना कारोबार शुरू कर मेहनत और लगन के बूते आज डेयरी फॉर्म का मालिक बनकर प्रति माह 60 हजार रुपए कमा रहा है। भारत सिंह ने बताया कि वह कृषि के क्षेत्र में स्वरोजगार करना चाहता था। फिर उसे उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से पंजाब नेशनल बैंक आरसेटी द्वारा संचालित नि:शुल्क डेयरी फार्मिंग व वर्मी कंपोस्टिंग के कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी मिली।
वैज्ञानिक पद्धति की संपूर्ण जानकारी
इस व्यवसाय में वैज्ञानिक पद्धति की संपूर्ण जानकारी, दक्षता और कौशल हासिल करने के लिए उसने यहां 10 दिवसीय नि:शुल्क डेरी फार्मिंग व वर्मी कंपोस्टिंग प्रशिक्षण प्राप्त कर पशुपालन के क्षेत्र में नए कीर्तिमान बनाने की ठान ली। उसने उन्नत नस्ल की मुर्रा, भैंस को चुना और एक भैंस खरीद कर अपने लक्ष्य में जुट गया। इसमें उसे परिवार का भरपूर साथ मिला। आज उसके पास छह मुर्रा भैंस, 1 गाय और 1 बैल है। इनसे वह दूध के साथ साथ अन्य उत्पादों से प्रति माह 60 हजार रुपए की आमदनी कर रहा हैं।
Hindi News / Jhalawar / Motivational Story: 10 दिन के इस फ्री कोर्स ने बदल दी भारत की ज़िंदगी, इस बिज़नेस को शुरू कर अब हर महीने कमा रहा 60 हजार रुपए