scriptनवीं की छात्रा परीक्षा देते समय हुई बेहोश, 12 दिन तक नहीं आया होश, मौत | 9th Class Student Of Jhalawar's Saredi Government School Fainted While Giving Exam And Died | Patrika News
झालावाड़

नवीं की छात्रा परीक्षा देते समय हुई बेहोश, 12 दिन तक नहीं आया होश, मौत

सरेड़ी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गत 24 अप्रैल को 9वीं की परीक्षा देते समय बेहोश हुई छात्रा की इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई।

झालावाड़May 06, 2023 / 02:11 pm

Akshita Deora

jhalawar.jpg

झालावाड़/मनोहरथाना. सरेड़ी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गत 24 अप्रैल को 9वीं की परीक्षा देते समय बेहोश हुई छात्रा की इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई।

 

मृतका के पिता सरेड़ी निवासी कैलाश रैगर ने बताया कि उनकी पुत्री पूजा (17) राजकीय विद्यालय में कक्षा नवीं की छात्रा थी। गत 24 अप्रैल को स्कूल में गणित का पेपर देते वक्त उसे चक्कर आए और वह बेहोश हो गई। प्रधानाचार्य कालूराम मीणा के सूचना देने पर परिजन उसे अकलेरा स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां से उसे झालावाड़ रैफर कर दिया। झालावाड़ से कोटा, फिर कोटा से जयपुर रैफर किया। जयपुर से गुरुवार को ही पूजा को वे वापिस घर लेकर आए थे। शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।

ह भी पढ़ें : घरवालों से छिपकर बाइक चलाने निकला था 14 साल का किशोर, नासमझी के कारण हुआ बड़ा हादसा

परिजनों के अनुसार जब से वह बेहोश हुई, तब से उसे होश भी नहीं आया था।

https://youtu.be/fP6ud2Oy2LI

Hindi News / Jhalawar / नवीं की छात्रा परीक्षा देते समय हुई बेहोश, 12 दिन तक नहीं आया होश, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो