कवि सम्मेलन में आमंत्रित कविगणों का गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारियों में अध्यक्ष राजा ठाकुर, सचिव प्रकाश धाकड़, संरक्षक हेमेन्द्रकुमार पाठक, अरेमर्दन परमार, आरएन चौरसिया, मदन किशोर वर्मा एवं अन्य पदाधिकारियों ने पुष्पमालाओं से एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मान किया। कवि सम्मेलन देर रात्रि तक सतत चलता रहा। सभी रसिक श्रोतागणों ने कवि सम्मेलन का भरपूर आनंद लिया।