झाबुआ

सनसनीखेज हत्याकांड : खेती की कमाई छोटे भाई को देने से नाराज कलयुगी बेटे ने पिता को मार डाला

– कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या- खेती की कमाई छोटे भाई को देने से था नाराज- लाठी से पीट-पीटकर पिता को मार दिया- हत्या कर फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

झाबुआJan 10, 2023 / 03:37 pm

Faiz

सनसनीखेज हत्याकांड : खेती की कमाई छोटे भाई को देने से नाराज कलयुगी बेटे ने पिता को मार डाला

मध्य प्रदेश के आदिवासी अंचल झाबुआ में एक कलयुगी बेटे द्वारा अपने ही पिता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी पुत्र को ऐसा लगता था कि, उसका पिता खेती की कमाई उसके छोटे बेटे को देता है। इसी से नाराज पुत्र ने लाठी से पीट पीटकर पिता की निर्मम हत्या कर दी।

जिले में खेती की कमाई का पैसा छोटे भाई को देने के शक में नाराज बड़े बेटे बने अपने पिता की लाठी से पीट पीटकर हत्या कर दी। घटना जिला मुख्यालय से लगे ग्राम लालू डूंगरा की है। गांव में नवोदय विद्यालय के पीछे गुला पिता रावा अमलियार (60) का घर है। उसके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा वागरिया (45) और छोटा बेटा भारत सिंह (28) है। वागरिया को हमेशा से यही लगता रहा कि, उसके पिता खेती की सारी कमाई छोटे भाई भारत सिंह को दे देते हैं। इस बात को लेकर वागरिया ने पिता आई और छोटे भाई दोनों से विवाद किया। बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि, तैश में आकर वागरिया ने पिता गुला की लठ मारकर हत्या कर दी। जब उसे लगा कि पिता मर चुके हैं तो वह भाग निकला।

 

यह भी पढ़ें- 40 तीर्थ यात्रियों की बस में भीषण आग, पीड़ितों से मिलने पहुंचे संबित पात्रा, शिवराज बोले- हर संभव मदद करेंगे


हत्या करके फरार हुआ आरोपी तलाश जारी

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8h2vg5

घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बारीकी से निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना कर दिया। वहीं, थाना प्रबारी ने ये भी कहा कि, आरोपी वागरिया के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। हत्या के बाद वह फरार हो गया था। उसकी तलाश की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें- जंगल सफारी पर निकले थे सैलानी, अचानक सामने आ गए 3 बाघ, फिर जो हुआ वो रोमांच भर देगा, VIDEO

Hindi News / Jhabua / सनसनीखेज हत्याकांड : खेती की कमाई छोटे भाई को देने से नाराज कलयुगी बेटे ने पिता को मार डाला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.