मृतक के गांव में रहने वाले राजू ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। इसमें से एक गांव में रहने वाला 20 वर्षीय सबीर पिता बादू डामोर है, जिसके 3 माह पहले ही शादी हुई थी। इस हादसे में एक बाइक वाला भी चपेट में आया था। जानकारी मिली है कि उसकी भी मौत हो चुकी है। एसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि हादसे में मरने वाले पक्ष का आरोप है कि गुजरात में इन्हीं की बस से हादसा हुआ है। इसलिए उन्होंने बस रोककर शव रखा है। पुलिस दोनों पक्षों को समझाने का काम कर रही है।
काकनवानी से 10 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम वठा में बस खड़ी करवाई है। मृत्यु उपरांत गुजरात पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम करवाया एवं लाश परिजन को सुपुर्द किया। बड़ौदा से लाश को लाकर परिजनों ने मुआवजा के लिए काकनवानी से वड़ोदरा चल रही बस को ग्राम व_ा में रोककर लाश को बस में रख दिया। एक्सीडेंट का आरोप लगाकर बस को कब्जे में कर लिया।