स्कूल बस चलाते वक्त ड्राइवर को सीने में उठा दर्द
बताया गया है कि एक स्कूली बच्चों से भरी बस पेटलावद से बच्चों को लेकर करड़ावद गांव जा रही थी इसी दौरान करड़ावद बस स्टैंड के पास अचानक बस चला रहे ड्राइवर के सीने में दर्द होने लगा। ड्राइवर ने किसी तरह बस को रोड के साइड में किया जिससे बस वहां लगे पानीपुरी के ठेले से टकरा गई। टक्कर होते ही चीख पुकार मच गई। ड्राइवर अस्पताल में भर्ती, बच्चे सुरक्षित
पानीपुरी ठेले को बस के टक्कर मारने के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। बस में बच्चे भी सवार थे। राहत की बात ये है कि किसी बच्चे को कोई चोट नहीं आई है। वहीं ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीमत रही कि सीने में हो रहे दर्द के बावजूद ड्राइवर ने बस और खुद को संभाल लिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे के बाद बस में सवार बच्चों को दूसरी बस से उनके घर पहुंचाया गया।