scriptSchool Bus: एमपी में बच्चों से भरी स्कूल बस चलाते वक्त ड्राइवर को सीने में उठा दर्द, मची चीख पुकार | school bus full of children driver felt pain in his chest, there was a lot of screaming | Patrika News
झाबुआ

School Bus: एमपी में बच्चों से भरी स्कूल बस चलाते वक्त ड्राइवर को सीने में उठा दर्द, मची चीख पुकार

School Bus: झाबुआ जिले की घटना, स्कूली बच्चों को लेकर जाते समय बस चालक को सीने में दर्द होने लगा…

झाबुआJul 04, 2024 / 07:52 pm

Shailendra Sharma

School Bus
School Bus: मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के पेटवालद के करडावद में बच्चों से भरी एक स्कूल बस बड़े हादसे का शिकार होते होते बाल-बाल बची। दरअसल जिस वक्त बस से स्कूली बच्चों को ले जाया जा रहा था तभी बस चला रहे ड्राइवर के सीने में दर्द होने लगा। दर्द से कराह रहे ड्राइवर ने किसी तरह खुद को और बस को संभाला और साइड किनारे रोक दिया। हालांकि इस दौरान बस एक रोड साइड में लगे ठेले से टकरा गई। बस ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित हैं।

स्कूल बस चलाते वक्त ड्राइवर को सीने में उठा दर्द

बताया गया है कि एक स्कूली बच्चों से भरी बस पेटलावद से बच्चों को लेकर करड़ावद गांव जा रही थी इसी दौरान करड़ावद बस स्टैंड के पास अचानक बस चला रहे ड्राइवर के सीने में दर्द होने लगा। ड्राइवर ने किसी तरह बस को रोड के साइड में किया जिससे बस वहां लगे पानीपुरी के ठेले से टकरा गई। टक्कर होते ही चीख पुकार मच गई।

यह भी पढ़ें

कलेक्टर साहब के पीछे पड़े सांप, एक ही समय में बंगले और चेंबर के बाहर निकले सांप, देखें वीडियो

ड्राइवर अस्पताल में भर्ती, बच्चे सुरक्षित

पानीपुरी ठेले को बस के टक्कर मारने के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। बस में बच्चे भी सवार थे। राहत की बात ये है कि किसी बच्चे को कोई चोट नहीं आई है। वहीं ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीमत रही कि सीने में हो रहे दर्द के बावजूद ड्राइवर ने बस और खुद को संभाल लिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे के बाद बस में सवार बच्चों को दूसरी बस से उनके घर पहुंचाया गया।

Hindi News / Jhabua / School Bus: एमपी में बच्चों से भरी स्कूल बस चलाते वक्त ड्राइवर को सीने में उठा दर्द, मची चीख पुकार

ट्रेंडिंग वीडियो