scriptमोदी से बोले सांसद- जैसे राम नाम लिखते ही तैरने लगे पत्थर, वैसे ही आपके नाम ने मुझे जिताया | MP Guman singh damor talks about meeting with pm narendra modi | Patrika News
झाबुआ

मोदी से बोले सांसद- जैसे राम नाम लिखते ही तैरने लगे पत्थर, वैसे ही आपके नाम ने मुझे जिताया

सांसद गुमानसिंह डामोर ने रविवार को नई पहल कर चाय पर चर्चा रखी। इस दौरान मोदी सरकार द्वारा पेश बजट व संसदीय क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर खुलकर चर्चा की।

झाबुआJul 08, 2019 / 05:04 pm

हुसैन अली

damor

मोदी से बोले सांसद- जैसे राम नाम लिखते ही तैरने लगे पत्थर, वैसे ही आपके नाम ने मुझे जिताया

झाबुआ. सांसद गुमानसिंह डामोर ने रविवार को नई पहल कर चाय पर चर्चा रखी। इस दौरान मोदी सरकार द्वारा पेश बजट व संसदीय क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर खुलकर चर्चा की। उन्होंने बताया पिछले गुरुवार उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) से मुलाकात हुई थी। प्रधानमंत्री ने उनसे सवाल किया कि तुम कैसे जीते। इस पर सांसद डामोर ने रामायण का उदाहरण देते हुए कहा- जिस तरह भगवान राम की सेना में नल-नील दो इंजीनियर थे और उन्हें समुद्र पर पुल बनाना आना था, लेकिन वे जैसे ही पत्थर डालते वह पानी में डूब जाता। इसके बाद उन्होंन हर पत्थर पर राम-राम लिखा तो पत्थर पानी में तैरने लगे और पुल तैयार हो गया। इसी तरह मेरी जीत में भी आपके नाम का योगदान रहा। आपके नाम पर ही जनता ने वोट दिए। इस पर प्रधानमंत्री मुस्करा दिए।
must read : लोकायुक्त छापा : भनक लगते ही रुपए भरकर कचरे में फेंका बैग, अफसरों को मिला करोड़ों का खजाना

पहले बेटे और फिर पिता को हराया

गुमानसिंह डामोर पीएचई प्रमुख अभियंता पद से सेवानिवृत्त हुए और उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। वे अपने पहले ही चुनाव में कद्दावर आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया के बेटे डॉ. विक्रांत भूरिया को चुनाव हराकर विधायक निर्वाचित हुए। इसके करीब 6 महीने बाद पार्टी ने उन्हें रतलाम संसदीय क्षेत्र से अपना प्रत्याशी घोषित किया। इस चुनाव में उन्होंने कांतिलाल भूरिया को बड़े अंतर से हराया।
must read : डेम भरा नहीं और खोल दिए दो गेट, 19.45 लाख गैलन पानी बर्बाद, 65 हजार लोगों की हो जाती पूर्ति

बड़ी सिंचाई परियोजना पर देंगे ध्यान

सांसद गुमानसिंह डामोर ने कहा कि झाबुआ-आलीराजपुर जिले का किसान केवल एक फसल ले पाता है। इसकी वजह सिंचाई सुविधाओं की कमी है। प्रयास रहेगा कि यहां के लिए बड़ी सिंचाई परियोजना लेकर आए। इससे पलायन पर लगाम लगे। उन्होंने बंद हो चुकी कल्मोड़ा सिंचाई परियोजना पुन: चालू कराने के प्रयास की भी बात कही।उन्होंने मेघनगर-फुलमाल के बीच गैस आधारित उद्योगों की स्थापना के लिए प्रयास करने की बात कही। सांसद ने बताया झाबुआ विधानसभा में ही पांच प्रमुख नदियां, नेगड़ी, गुलाबी, अनास, मोद और सापन नदी है। सभी का पानी व्यर्थ बह जाता है। इसे रोकने व भूमिगत जलस्तर बढ़ाने पर जोर देना होगा। हमारे यहां के किसानों को सब्जियों की पैदावार बढ़ानी होगी। इससे उनके आथर््िाक स्तर में सुधार होगा।
must read : कई शुभ संयोग के साथ आएगा सावन, इन उपायों से महादेव हो जाएंगे प्रसन्न

हम तेजी से विकसित होती अर्थव्यवस्था बनते जा रहे हैं

सांसद डामोर ने बजट को सर्वश्रेष्ठ बताते हुए कहाकि हम तेजी से 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है। पिछले साल देश की विकास दर 7.5 प्रतिशत थी और चीन की 6 .9 प्रतिशत थी। इस तरह पूरे विश्व में तेजी से विकास दर बढऩे के मामले में भारत का स्थान अग्रणी पंक्ति में आता है। चाय पर चर्चा में भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, कल्याणसिंह डामोर, भूपेश सिंगोड़, मीडिया प्रभारी राजेंद्र सोनी, मनोज अरोड़ा आदि मौजूद थे।

Hindi News / Jhabua / मोदी से बोले सांसद- जैसे राम नाम लिखते ही तैरने लगे पत्थर, वैसे ही आपके नाम ने मुझे जिताया

ट्रेंडिंग वीडियो