तलाशी के दौरान इंदौर से राजकोट जा रही राहुल ट्रेवल्स की बस (एमपी- 13-जेड 6432) की डिक्की से बोरे में 500-500 के नोट और दूसरे बोरे में चांदी की सिल्लियां निकलीं। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई चुनाव आयोग द्वारा तैनात एक स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) ने शनिवार तड़के की। पुलिस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मध्य प्रदेश-गुजरात सीमा पर पिटोल में एक चेकपोस्ट पर देर रात करीब दो बजे बस में बेहिसाब नकदी और चांदी मिली।
बताया जा रहा है कि चांदी की सिल्लियों का वजन करने हेतु तोल कांटा बुलाया गया। चांदी का वजन 22 किलो 365 ग्राम पाया गया। बस के ड्रायवर विनोद पूछताछ गया कि राशि एवं चांदी किसकी है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। यात्रियों से भी पूछताछ करने पर इसके बारे कोई जानकारी नहीं मिली है। किसी ने भी उक्त राशि व चांदी पर अपनी दावेदारी पेश नहीं की।
जबलपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म-6 पर शुक्रवार रात पेट्रोलिंग कर रहे जीआरपी जवानों ने 63 वर्षीय एक वृद्ध को 14 तौला सोना के साथ पकड़ा। आरोपी टिफिन में दाल के भीतर सोना छिपाकर ले जा रहा था। दस्तावेज नहीं होने पर जीआरपी ने सोना जब्त कर लिया। हालांकि उसे नोटिस देकर छोड़ दिया गया। आरोपी का नाम गाडरवारा नरसिंहपुर निवासी कंछेदीलाल राकेशिया बताया गया है।