पूरा मामला झाबुआ जिले के ढेकल बड़ी का है जहां रहने वाले सुरतान डामोर नाम के शख्स ने 15 मार्च 2024 को झाबुआ पुलिस थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात करीब 1 बजे कुछ लोग उसके घर में घुसे और उसकी बहू की हत्या कर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरु की तो जल्द ही पुलिस के हाथ कातिल तक पहुंच गए। कातिल रिपोर्ट दर्ज कराने वाला महिला का ससुर सोरतान ही निकला है।
जबरदस्ती जंगल में ले जाकर दो बहनों से बार-बार रेप
पुलिस को पूछताछ में आरोपी ससुर सुरतान डामोर ने बताया है कि उसकी बहू घंटों-घंटों तक किसी से मोबाइल पर बात करती रहती थी। ये बात उसे व उसकी पत्नी को पसंद नहीं थी। घटना वाली रात भी जब उसने व पत्नी ने बहू को फोन पर बात करने से टोका तो बहू नाराज हो गई और पत्थर उठाकर उसे मार दिया। गुस्से में ससुर ने वही पत्थर उठाकर बहू को मारा तो पत्थर उसके सिर में लगा और उसकी मौत हो गई। बहू की मौत के बाद आरोपी ने परिवार के लोगों की मदद से हत्या की झूठी कहानी रची थी।
देखें वीडियो- माइनिंग टीम पर हमले का LIVE VIDEO