इसे भी पढ़ें- हार्टअटैक से हुआ था निधन, पत्नी की चिता पर गिरकर पति ने भी तोड़ा दम
जौनपुर मड़ियाहूं थानाक्षेत्र के अमरपुर गांव निवासी तिलकधारी सिंह की पत्नी राजकुमारी (50) कई दिनों से बीमार चल रही थी। सोमवार को पत्नी की तबीयत बिगड़ने पर तिलकधारी उसे जिला अस्पताल ले गया, लेकिन वहां उसे बेड तक नहीं मिल सका, जिससे उसका इलाज नहीं हुआ और वह चल बसी। पत्नी की लाश लेकर जब वह घर पहुंचा तो गांव के लोगों ने कोरोना की बात कहकर दूरी बना ली।
इसे भी पढ़ें- शराब पीने से रोका तो पत्नी को बेरहमी से पिटाई, मड़हे को लगा दी आग, जिंदा जल गई पत्नी
जब काफी समय बीत गया और कोई नहीं आया तो रमाशंकर ने अकेले ही पत्नी का अंतिम संस्कार करने का फैसला किया और पत्नी का शव जलाने के लिये साइकिल पर लादकर नदी किनारे के लिये निकला। पर वहां इंसानियत को शर्मसार करते हुए गांव के लोगों ने उसे चिता सजाने से पहले ही रोक दिया। गांव वालों को शक था कि महिला की मौत कोरोना के चलते हुई है।
इसे भी पढ़ें- पति की हुई मौत तो पत्नी की भी टूटी सांसों की डोर, एक चिता पर हुआ अंतिम संस्कार
उधर जैसे ही ये खबर पुलिस को मिली तो मड़ियाहूं कोतवाल मुन्ना राम धुसियां पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। शव को वापस घर लाया गया। पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिये जरूरी सारा सामान मंवाया और अर्थी को कांधा देने वाले बुलाए गए और पूरे सम्मान व पक्रिया के साथ शव का अंतिम संस्कार कराया गया।
By Javed Ahmad