scriptVideo: रामलीला में ‘भगवान शिव’ की हो रही थी आरती, अचानक गिरे, स्टेज पर ही मौत | Man playing Lord Shiva in Ramleela dies of heart attack in Jaunpur | Patrika News
जौनपुर

Video: रामलीला में ‘भगवान शिव’ की हो रही थी आरती, अचानक गिरे, स्टेज पर ही मौत

जौनपुर के मछलीशहर में रामलीला मंचन के दौरान भगवान शिव का किरदार निभा रहे व्यक्ति को अचानक हार्ट अटैक आ गया। जिससे मंच पर ही गिरकर उसकी मौत हो गई।

जौनपुरOct 12, 2022 / 04:39 pm

Jyoti Singh

man_playing_lord_shiva_in_ramleela_dies_of_heart_attack_in_jaunpur.jpg

Man playing Lord Shiva in Ramleela dies of heart attack in Jaunpur

उत्तर प्रदेश के जौनपुर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां रामलीला में भगवान शिव का किरदार निभाने वाले व्यक्ति की अचानक मौत हो गई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति रामलीला के मंच पर भगवान शिव का गेटअप लेकर खड़ा हुआ है। तभी अचानक उसे हार्ट अटैक आया और वह पीछे की तरफ गिर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अचानक हुए इस हादसे के बाद रामलीला को स्थगित कर दिया गया है। रामलीला मैदान में भी सन्नाटा पसर गया है। वहीं कलाकर की अचानक हुई मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़े – मृतक आश्रित कोटे पर नौकरी के लिए योगी सरकार का अहम फैसला, जारी किए ये निर्देश

डॉक्टरों ने मृत किया घोषित

घटना जौनपुर के मछलीशहर की है। यहां आदर्श रामलीला समिति की तरफ से रामलीला का आयोजन किया गया था। जिसमें भगवान शिव का किरदार राम प्रसाद उर्फ छब्बन पाण्डेय निभा रहे थे। वायरल हो रही वीडियो में दिख रहा है कि छब्बन पाण्डेय भगवान शिव के किरदार में खड़े हैं और उनकी आरती उतारी जा रही थी। इस दौरान मंच पर ही उन्हें हार्ट अटैक आ गया और वह पीछे की तरफ गिर गए। जैसे ही वह मंच पर गिरे तो आरती तुरंत रोक दी गई और सभी लोग उनकी तरफ दौड़े लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। जब लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने भी उन्हें मृत घोषित कर दिया।
https://twitter.com/AnuragVerma_SP/status/1579994190410567681?ref_src=twsrc%5Etfw
पहले भी ऐसी कई घटनाएं हुईं

उधर, हादसे की सूचना मिलते ही राम प्रसाद उर्फ छब्बन पाण्डेय के परिजनों में कोहराम मच गया। रामलीला कमेटी के सदस्य विजय कुमार पांडेय ने बताया कि बेलासिन गांव में पिछले 52 सालों से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। राम प्रसाद पाण्डेय विगत 5 वर्षों से भगवान शंकर और अन्य का किरदार निभाते आ रहे थे। जब यह घटना हुई थी, तब वे शंकर भगवान बने थे। गौरतलब है कि इससे पहले अयोध्या के ऐहार गांव में रामलीला मंचन के दौरान रावण बने कलाकार की सीता हरण के दौरान हार्टअटैक आने से मौत हो गई थी। जबकि फतेहपुर की रामलीला में हनुमान का रोल निभा रहे एक शख्स की डांस करते-करते अचानक मौत हो गई थी।

Hindi News / Jaunpur / Video: रामलीला में ‘भगवान शिव’ की हो रही थी आरती, अचानक गिरे, स्टेज पर ही मौत

ट्रेंडिंग वीडियो