Jaunpur Encounter:
जौनपुर जिले की जलालपुर और नेवढ़िया पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार की आधी रात मुठभेड़ के दौरान तीन अंतर्जनपदीय बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम को देखते ही बदमाशों ने फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश राजू बनवासी पुत्र कन्हई बनवासी के पैर में गोली लगी है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तलाशी के दौरान पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक देसी तमंचा कारतूस तथा 30 हजार रुपये नगदी बरामद किया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक बोले- चोरी की योजना बनाते तीन बदमाश गिरफ्तार
इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शहर अरविंद कुमार ने बताया कि क्षेत्राधिकारी केराकत व प्रभारी निरीक्षक जलालपुर, घनानन्द त्रिपाठी रात्रि गस्त के दौरान वाछिंत अपराधी के तलाश में यहां क्षेत्र के महरेंव बाजार में थे। उसी दौरान थानाध्यक्ष नेवढिया अमित कुमार पाण्डेय भी आ गए। तभी सूचना मिली कि पूरब तरफ नहर पुलिया के पास शीशम के पेड़ के नीचे 3 व्यक्ति चोरी की योजना बना रहे है। इस सूचना पर दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम को देखकर बदमाश भागने लगे। जिस पर पुलिस टीम ने उन्हें रुकने की चेतावनी दी। पुलिस की चेतावनी सुनते ही बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।