इसे भी पढ़ें
जियोकोंडा वेसचिल्ली संगीत के क्षेत्र में बहुआयामी प्रतिभा की धनी है। बोलिवोओपेरा शैली का प्रयोग पहली बार उन्होंने ही किया था। इतना ही नहीं मुंबई में ग्रैमी अवार्ड विजेता सुखविंदर सिंह, हरिहरन, गीनो बैंक, निलाद्री कुमार, सिलवाग्नेशा के कलाकारों के साथ ओपेरा और शास्त्रीय संगीत के बीच वे पहले फ्यूजन के रूप में लाइव प्रदर्शन कर चुकी हैं। संगीत क्षेत्र में ही आगे बढ़ने को इच्छुक वेसचिल्ली ने पीएचडी करने की ठानी है। इसके लिए उन्होंने पूर्वांचल विश्वविद्यालय से इसके लिए आवेदन भेजा तो यहां के प्रशासन में खुशी की लहर दौड़ गई।
By Javed Ahmed