जौनपुर

छत्तीसगढ़ नक्सली ब्लास्ट में जौनपुर के CRPF सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार शहीद

छत्तीसगढ़ सुकमा के तिलमेवाड़ा में गुरुवार को सुबह आइईडी ब्लास्ट में हुए शहीद।

जौनपुरMay 24, 2018 / 03:19 pm

रफतउद्दीन फरीद

जवान राजेश कुमार

जौनपुर. छत्तीसगढ़ सुकमा के तिलमेवाड़ा में गुरुवार को सुबह आइईडी ब्लास्ट में जौनपुर के मीरगंज थानांतर्गत करियाव गांव निवासी राजेश कुमार शहीद हो गए। गुरुवार की सुबह केंद्रीय रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स की कोबरा टीम वहां सर्च आपरेशन पर निकली थी। टीम जैसे ही जगरगुंडा मार्ग पर पहुंची नक्सलियों द्वारा रखे गए विस्फोट में धमाका हो गया। इसकी चपेट में आकर राजेश कुमार बिंद बुरी तरह घायल हो गए। साथियों द्वारा उन्हें घायल अवस्था में जगदलपुर ले जाया गया। वहां से चापर एयर लिफ्ट करने ले जाते समय रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके शहीद होने की खबर गांव पहुंची तो मातम छा गया। परिवार वालों में कोहराम मच गया। गांव के लोग सांत्वना देने आवास पर जुट गए। सभी उनका पार्थिव शरीर आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
By Javed Ahmad

Hindi News / Jaunpur / छत्तीसगढ़ नक्सली ब्लास्ट में जौनपुर के CRPF सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार शहीद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.