जौनपुर

जौनपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी की हार, महागठबंधन प्रत्याशी ने 80 हजार वोटों से जीता चुनाव

श्याम सिंह यादव को 521128 वोट जबकि केपी सिंह को 440192 वोट प्राप्त हुए ।

जौनपुरMay 23, 2019 / 09:33 pm

Akhilesh Tripathi

श्याम सिंह यादव

जौनपुर. पूर्वांचल की जौनपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी केपी सिंह को हार का सामना करना पड़ा । इस सीट से बसपा के प्रत्याशी श्याम सिंह यादव ने 80 हजार वोटों से चुनाव जीता। श्याम सिंह यादव को 521128 वोट जबकि केपी सिंह को 440192 वोट प्राप्त हुए । तीसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी देवब्रत मिश्रा रहे जिन्हें 27185 मत मिले । बसपा प्रत्याशी को 50.08 फीसदी जबकि भाजपा प्रत्याशी को 42.3 फीसदी वोट मिले।
 

यह भी पढ़ें

भदोही लोकसभा सीट: भाजपा प्रत्याशी रमेश बिंद ने बसपा के रंगनाथ मिश्र को हराया, बाहुबली रमाकांत यादव की जमानत जब्त


जौनपुर लोकसभा सीट पर भाजपा ने केपी सिंह को दुबारा टिकट देकर बड़ा दांव खेला था। केपी सिंह को लेकर लोगों में जबरदस्त नाराजगी भी थी। 2014 के लोकसभा चुनाव में केपी सिंह ने इस सीट से बसपा के सुभाष पांडेय को 1 लाख 46 हजार 290 वोट से परास्त पर रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की थी, मगर इस बार लोगों ने केपी सिंह को पूरी तरह खारिज कर दिया।
 

BY- JAVED AHMED

Hindi News / Jaunpur / जौनपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी की हार, महागठबंधन प्रत्याशी ने 80 हजार वोटों से जीता चुनाव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.