जौनपुर. सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भैंसनी गांव में शनिवार की देर शाम थ्रेशर पलटने से दब कर एक किशोर की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। भैंसनी गांव निवासी राम प्रकाश चौरसिया पड़ोस में मढ़ाई करने के बाद थ्रेशर ट्रैक्टर लेकर लौट रहे थे तभी उनका 12 वर्षीय पुत्र राम कुमार चौरसिया ट्रैक्टर पर आकर बैठ गया, उन्होंने डांट कर उतार दिया। तभी राम कुमार चुपके से जाकर पीछे थ्रेशर पर बैठ गया। पिता ट्रैक्टर लेकर लौट ही रहे थे कि एक ऊंची मेढ़ पड़ गई और असंतुलित होकर थ्रेशर पलट गया। चपेट में आकर बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।