scriptइलाहाबाद हाईकोर्ट ने डीएम जौनपुर पर लगाया जुर्माना, जानें क्यों लिया गया एक्शन | Allahabad High Court imposed fine of 10000 rupees on DM Jaunpur | Patrika News
जौनपुर

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डीएम जौनपुर पर लगाया जुर्माना, जानें क्यों लिया गया एक्शन

Jaunpur: जौनपुर के जिलाधिकारी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक्शन लिया और 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। इस राशि को 18 दिसंबर से पहले जमा करना है।

जौनपुरDec 11, 2024 / 11:06 am

Sanjana Singh

Jaunpur DM

Jaunpur DM

Jaunpur: उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जौनपुर डीएम पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना आदेश का पालन न किए जाने पर लगाया गया है। साथ ही, न्यायालय ने कहा कि डीएम इस जुर्माना राशि को दोषी अधिकारियों के वेतन से भी वसूल सकते हैं। यह आदेश न्यायमूर्ति विक्रम डी चौहान की पीठ ने याची सुरेंद्र की याचिका पर दिया।
जौनपुर के सुजानगंज थाना क्षेत्र के दीपकपुर निवासी याची ने प्रधान के खिलाफ डीएम से शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप था कि प्रधान ने गांव में विकास कार्य कराए बिना ही रुपये पास करा लिए। शिकायत पत्र पर कार्रवाई न होने पर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। इस शिकायत पर ही न्यायालय ने जौनपुर डीएम से जवाब मांगा था।
यह भी पढ़ें

यूपी रोडवेज की बड़ी तैयारी, महाकुंभ में चलाई जाएंगी 7500 बसें

 

18 दिसंबर से पहले जमा करनी है राशि

इसी मामले में कोर्ट के आदेश का पालन नहीं होने पर डीएम पर 10 हजार का जुर्माना लगा है। साथ ही, कोर्ट ने कहा कि इस जुर्माना राशि को 18 दिसंबर से पहले रजिस्ट्रार जनरल के पास जमा करें।

Hindi News / Jaunpur / इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डीएम जौनपुर पर लगाया जुर्माना, जानें क्यों लिया गया एक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो