सिस्टम और पत्नी के टॉर्चर से हारा AI इंजीनियर, 24 पन्ने का सुसाइड नोट और 80 मिनट के वीडियो में बयां किया दर्द
Atul Subhash Case: सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष ने 10 दिसंबर को आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले उन्होंने 24 पेज का सुसाइड नोट और 80 मिनट का एक वीडियो बनाया, जिसमें पत्नी और ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
Atul Subhash Case: कर्नाटक के बेंगलुरु में 34 वर्षीय एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने खुदकुशी कर ली। वह बिहार के समस्तीपुर से ताल्लुक रखते थे, जबकि पति यूपी के जौनपुर से थीं। आत्महत्या से पहले अतुल सुभाष ने 1 घंटे 20 घंटे मिनट का एक वीडियो जारी किया। साथ ही, 24 पन्ने का सुसाइड नोट भी लिखा। इंजीनियर ने इस नोट के जरिए इंसाफ की अपील की है।
अतुल सुभाष ने आत्महत्या से पहले जो वीडियो बनाया है, उसमें बताया गया है कि उसके खिलाफ कुल नौ मामले पत्नी और ससुराल वालों ने दर्ज कराए। उसमें 302 यानी मर्डर का केस भी शामिल हैं। अतुल के मुताबिक, ससुरालवालों ने उन पर आरोप लगाया है कि उसने ससुर से 10 लाख रुपये मांगे और उन्हें आघात लगा, जिससे मौत हो गई। दूसरा केस सीआरपीसी 125 के तहत मेंटेनेंस के लिए, जिसमें पत्नी ने दो लाख रुपये प्रति माह मांगा था। इसके अलावा, अतुल ने पत्नी निकिता पर तीन करोड़ रुपये हर्जाना मांगने का आरोप लगाया है।
दो साल पहले अतुल पर दर्ज हुआ था जौनपुर में मुकदमा
बेंगलुरु में आत्महत्या करने वाले अतुल सुबास के खिलाफ उसकी पत्नी ने करीब दो साल पहले यानी 14 अप्रैल 2022 को मुकदमा दर्ज कराया था। उस मामले में तत्कालीन महिला उप निरीक्षक प्रियंका ने विवेचना करके 30 अगस्त 2022 को आरोप पत्र भी न्यायालय में भेज दिया था।
2 साल में पड़ीं 120 तारीखें
अतुल ने जारी किए वीडियो में बताया कि कैसे पत्नी और उसके घरवालों ने उन्हें प्रताड़ित किया। आरोप लगाया कि पत्नी, सास, साला और चचेरे ससुर ने पैसे ऐंठने के लिए साजिश रची। दो सालों में अब तक कोर्ट में 120 तारीखें लग चुकी है, जिसमें 40 बार खुद बेंगलुरु से जौनपुर पेशी के लिए आए। इसके अलावा, माता पिता को भी कोर्ट के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
पत्नी को दिए लाखों रुपए
आत्महत्या करने से पहले एआई इंजीनियर अतुल सुभाष मोदी ने बताया कि उन्होंने पत्नी और उसके परिवार की मदद के लिए लाखों रुपये दिए। शादी के बाद ससुर की बीमारी की वजह से मौत हो गई लेकिन ससुरालवालों ने शिकायत में लिखवाया कि पिता की मौत दहेज मांगने से हुई।
‘इंसाफ न मिले तो गटर में बहा दें अस्थियां’
अतुल सुभाष ने जौनपुर के एक कोर्ट के फैसले का भी जिक्र करते हुए असंतोष जताया है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस उम्र में माता-पिता का सहारा बनना चाहिए, उस उम्र में वह दुनिया छोड़कर जा रहा है। वीडियो में उन्होंने अपनी पत्नी के लिए कहा कि इंसाफ होने तक मेरी अस्थियों को सुरक्षित रखा जाय। यदि न्याय नहीं मिला तो अस्थियां कोर्ट के सामने गटर में बहा दी जाएं।
2019 में हुई थी शादी
अतुल सुभाष की 2019 में जौनपुर की निकिता सिंघानिया से शादी हुई और एक साल बाद ही बेटा हो गया। पत्नी निकिता एक आईटी कंपनी में नौकरी करती है। 2021 में पत्नी बेटे को लेकर मायके जौनपुर आ गई थी और अतुल व उसके परिवार पर दहेज उत्पीड़न, हत्या की कोशिश, अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर करने समेत 9 अलग अलग मामले दर्ज करा दिए।
अतुल सुभाष के सुसाइड नोट में लिखी वार्ता
(फैमिली कोर्ट की जज, अतुल सुभाष और उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास निशा सिंघानिया के बीच कोर्ट रूम में हुई बात) ■ जज: ये केस सेटल क्यों नहीं कर लेते?
■ मैं (अतुल सुभाष ): मैडम, ये लोग पहले 1 करोड़ की डिमांड कर रहे थे, आपके अंतरिम रखरखाव के ऑर्डर के बाद 3 करोड़ की डिमांड कर रहे हैं। ■ जज: फिर होंगे तुम्हारे पास 3 करोड़, इसलिए मांग रही हैं?
■ मैं (अतुल सुभाष ): मैडम, आप याचिका देखिए, इन लोगों ने कैसे इल्जाम लगाया है मेरे और मेरे परिवार पर कितने सारे केस डाले हैं। मुझे मेरे बच्चे से नहीं मिलने दे रहे। ये खुद घर छोड़ के गई है। मुझे और मेरे परिवार को परेशान किया जा रहा है। मुझे बेंगलुरु से जौनपुर आना पड़ता है।
■ जज: तो क्या हो गया केस डाल दिए तो तुम्हारी पत्नी है। ■ मैं (अतुल सुभाष ): मैडम, अगर आप एनसीआरबी का डेटा देखें तो एक लाख आदमी आत्महत्या कर रहे हैं, झूठे मामलों की वजह से।
■ निकिता सिंघानिया: (अतुल सुभाष की पत्नी बीच में टोकते हुए बोली): तो तुम भी आत्महत्या क्यों नहीं कर लेते। इस बात पर जज ने (हंसते हुए) मेरी पत्नी को बाहर जाने को कहा।
■ जज: ये केस सब झूठे होते हैं। ऐसा ही होता है। तुम अपने और अपने परिवार के बारे में सोचो। ये मामले निपटा लो कर लो हम तुम्हारी मदद करेंगे। ■ मैं: (अतुल सुभाष ): ठीक है मैडम, आप सुझाव दीजिए। लेकिन मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं।
■ जजः हम एडजस्ट कराएंगे, मैं 5 लाख रुपये लूंगी, और मैं सेटलमेंट करा दूंगी। इसी कोर्ट में सब सेटलमेंट हो जाएगा। बहुत ही उचित राशि है, इतना पैसा कमाते हो तुम। निकिता भी एडजस्ट करेगी, नहीं तो जीवन भर तुम और तुम्हारे मां-बाप कोर्ट कचहरी के चक्कर काटते रहोगे।
■ मैं (अतुल सुभाष ): मैडम मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं। हमारे पास सारे सबूत हैं, केस की पूछताछ में मेरी पत्नी की कितनी बातें निकल कर आई हैं। आप हमारा केस मेरिट पर सुनिए ।
■ जज: ठीक है, तुम्हारा केस मेरिट पर ही सुनेंगे। तुम बाहर जाओ।
10 अक्तूबर 2024, स्थान फैमिली कोर्ट परिसर के बाहर, जौनपुर
■ अतुल सुभाष ने लिखा कि कोर्ट के बाहर सास निशा सिंघानिया ने आत्महत्या के लिए उकसाने की कोशिश की।
■ निशा सिंघानिया (हंसते हुए): अरे तुम अभी तक सुसाइड नहीं किए, मुझे लगा आज तुम्हारे सुसाइड की खबर आएगी, उस दिन जज को सुसाइड करोगे बोले थे तुम । ■ मैं (अतुल सुभाष ): मैं मर गया तो तुम लोगों की पार्टी कैसी चलेगी।
■ सास निशा सिंघानिया (मुस्कुराते हुए): तब भी चलेगी। तुम्हारा बाप देगा पैसे पति के मरने पर सब पत्नी का होता है। तेरे मरने के बाद तेरे मां-बाप भी जल्दी मरेंगे फिर उसमें भी बहू का हिस्सा होता है पूरी जिंदगी तेरा पूरा खानदान कोर्ट के चक्कर कटेगा।
Hindi News / Jaunpur / सिस्टम और पत्नी के टॉर्चर से हारा AI इंजीनियर, 24 पन्ने का सुसाइड नोट और 80 मिनट के वीडियो में बयां किया दर्द