मॉब लिंचिंग से बचने को ओवरब्रिज पर चढ़ गया युवक
पब्लिक की पिटाई के डर से जौनपुर में एक युवक फुट ओवरब्रिज पर चढ़ गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के आने के बाद भी युवक नीचे नहीं उतरा तो फायर ब्रिगेड की टीम बुलाई गई। फायर विभाग के कर्मचारी भी जब ओवरब्रिज के एक तरफ से चढ़ते तो युवक दूसरी तरफ भाग जाता। इसके बाद जब दूसरी तरफ से चढ़ते तो वो बीच से आगे निकल जाता। कुल मिलाकर आठ घंटे तक पुलिस को छकाता रहा। अब अचानक से शुरू हुई बारिश ने मामला और बिगाड़ दिया। बारिश होने के कारण युवक फिसलकर लगभग 100 फीट नीचे सड़क पर जा गिरा। नीचे गिरते ही उसकी मौत हो गई। अब युवक पुल से फिसलकर गिरा या कूद गया इस पर कुछ भी साफ नहीं है।
बच्चा चोरी करने की शंका में ग्रामीणों ने किया था घेराव
दरअसल लाइन बाजार के शिवापार गांव में तड़के ग्रामीणों ने बच्चा चोरी के अंदेशे में दो युवकों को दौड़ाया। एक को तो लोगों ने पकड़ लिया लेकिन दूसरा ओवरब्रिज पर चढ़ गया। पकड़े गए पहले युवक को पीटने के बाद पुलिस को बुलाकर उसके हवाले कर दिया गया। साथ ही पुलिस ने दूसरे युवक को उतारने की कोशिश शुरू की।