scriptCG Crime: मां से करता था नफरत, टांगी से वार कर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | killed her by attacking her with a sickle | Patrika News
जशपुर

CG Crime: मां से करता था नफरत, टांगी से वार कर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

CG Crime: सौतेली मां समझकर वह पसंद नहीं करता था। और आखिरकार जब सब लोग रात का खाना खाकर सो रहे थे, आरोपी मुनुश्वर ने एतवारी बाई को टांगी से तीन घातक वार कर मौत की नींद सुला दिया।

जशपुरDec 30, 2024 / 10:56 am

Love Sonkar

CG Crime

CG Crime

CG Crime: जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र में पुलिस ने सातैली मां की टांगी से वार कर हत्या करने के आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा है। आरोपी सौतेली मां को मौसी मां समझकर घृणा करता था, मामला जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र के ग्राम खुटगांव का है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टांगी जब्त करते हुए आरोपी मुनेश्वर राम उम्र 40 साल निवासी खुटगांव पर धारा 103 बीएनएस का अपराध दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: Muder Case: प्रिंसिपल की हत्या का खुलासा, आरोपी ने कहा- घर बुलाकर की अप्राकृतिक कृत्य, फिर..

जानकारी के अनुसार, 28 दिसंबर को धोधे राम उम्र 65 वर्ष निवासी खुटगांव उरांवपारा ने फरसाबहार थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि, उसकी पहली शादी ग्राम पेमला से हुई थी, जिसके तरफ से एक लड़का बच्चा मुनेश्वर राम पैदा हुआ, जो छोटा था दूध पी रहा था उसी समय उसकी पत्नी बच्चे एवं प्रार्थी को छोड़कर भाग गई और दुबारा वापस नहीं आई, तब प्रार्थी ने शादी एतवारी बाई से दूसरी शादी किया। एतवारी बाई के तरफ से दो लड़की हैं, दोनो की शादी हो गई है व लड़का मुनेश्वर राम की शादी नहीं हुई है जो घर का काम नहीं करता था, हमेशा से बाहर-बाहर में रहकर काम करता था। आरोपी के पिता ने बताया कि, आरोपी सितम्बर 2024 में रायपुर से घर आया और एतवारी बाई को सौतेली मां समझकर वह पसंद नहीं करता था। और आखिरकार जब सब लोग रात का खाना खाकर सो रहे थे, आरोपी मुनुश्वर ने एतवारी बाई को टांगी से तीन घातक वार कर मौत की नींद सुला दिया।

पुलिस ने जब्त की टांगी

फरसाबहार पुलिस ने आरोपी के पिता की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर जांच शुरू की। आरोपी मुनेश्वर राम घटना कारित करने के बाद से फरार था जिसे केछवाकानी ईब नदी के पास से घेराबंदी कर हिरासत में लेकर थाना लाया गया, पूछताछ करने के उपरांत मेमोरण्डम कथन लिया गया, आरोपी ने जुर्म स्वीकार करते हुए हत्या में प्रयुक्त टांगी को नदी किनारे सेंधवार झुंड में छिपाकर रखना बताया। रक्त रंजित कपडे़ और टांगी को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है।

Hindi News / Jashpur / CG Crime: मां से करता था नफरत, टांगी से वार कर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो